Kareena kapoor Trolled For The Crew Poster: हाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) की अपकमिंग फिल्म 'द क्रू (The Crew)' का पोस्टर जारी किया गया था. इसमें तीनों एक्ट्रेस बॉस लेडी अंदाज में पोज देती नजर आ रही थीं. पोस्ट के अलावा बॉलीवुड की 'बेबो' ने इस पोस्ट की शूटिंग का एक वीडियो भी शेयर किया था. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पोस्टर को देखकर बौखला गए हैं. उन्होंने करीना कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. 


फर्स्ट पोस्टर पर ही भड़के लोग
'द क्रू' को रिया कपूर और एकता कपूर (Ekta Kapoor) मिल कर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म में लीडिंग लेडी करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर फिल्म के फर्स्ट पोस्ट ने ही खूब सुर्खियां बटोर ली हैं. इस पोस्ट में यूजर्स को कुछ ऐसा दिख गया जिससे उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गए और वो करीना कपूर को खरी-खोटी सुनाने लगे. 






पोस्टर में ऐसा क्या है ? 
दरअसल, पोस्टर में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन एक साथ पोज दे रही हैं, लेकिन करीना बाकी दो एक्ट्रेस से लंबी लग रही हैं, जबकि रिएलिटी में ऐसा नहीं है. तब्बू दोनों ही हीरोइनों में सबसे लंबी हैं. इस पोस्ट में करीना के सामने तब्बू और कृति को छोटा दिखाने पर लोग भड़क गए हैं. सच्चाई यही है कि करीना इन दोनों ही एक्ट्रेस से हाइट में सबसे छोटी हैं. इसी वजह से यूजर्स 'बेबो' को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 




यूजर्स ने करीना की हाइट पर उठाए सवाल


इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'करीना, कृति से लंबी क्यों दिख रही हैं?' दूसरे यूजर ने पूछा, 'क्या करीना को किसी चीज पर खड़ा किया गया है?' एक यूजर ने करीना के घमंड को ही लताड़ दिया और पूछा, 'रुको जरा, तब्बू, करीना से छोटी हैं या करीना दो लंबी हीरोइनों के बगल में छोटा दिखना एक्सेप्ट नहीं कर पा रही थीं, और इसी वजह से उन्होंने किसी चीज पर खड़े होकर पोज देने का फैसला किया?'  




इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स कृति और करीना कपूर के सामने तब्बू के करियर और उनकी सीनियरटी के मुताबिक भी उनको पोस्टर में बीच में खड़ा करने की डिमांड करते नजर आ रहे हैं. 'द क्रू' की शूटिंग फरवरी 2023 से शुरू होगी, इस फिल्म को राजेश कृष्णन डायरेक्ट कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें- Archana Gautam से पहले इन कंटेस्टेंट्स ने भी की थी हाथापाई, Bigg Boss हाउस से फेंके गए बाहर