Crew First Look poster: करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की मचअवेटेड फिल्म 'क्रू' को लेकर दर्शकों के बीच गजब का बज बना हुआ है. जबसे फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हुई है, फैंस इस मूवी को लेकर काफी एक्टाइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं लोगों के एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ाना के लिए अब मेकर्स ने तीनों एक्ट्रेसे के लुक से पर्दा उठा दिया है. 


'द क्रू' से करीना, तब्बू और कृति का फर्स्ट लुक आउट
जी हां, फिल्म के नए पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं, जिसमें तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन बैडएस एयर होस्टेसेज के लुक में नजर आ रही हैं. करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस के लुक में बेहद हॉट दिख रही हैं.



इस दिन रिलीज होगी फिल्म
राजेश ए कृष्णन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि फिल्म को अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं.


ये होगी फिल्म की कहानी
फिल्म में आपको तीन एयर होस्टेसेज की कहानी देखने को मिलेगी जो अपनी जिंदगी से कापी परेशान है. ये तीनों अपनी लाइफ में कुछ नया और अलग करना चाहती हैं लेकिन वह बार बार उसी सिचुएशन में आ जाती हैं जिससे वह भाग रही हैं. बता दें कि ये एक कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें करीना, तब्बू और कृति अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे.  वहीं फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में वह इन तीन एक्ट्रेसेस के साथ धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. 


फिल्म का टीजर
वहीं कुछ दिन पहले फिल्म का एक छोटा सा टीजर जारी किया गया था, जिसके बैकग्राउंड में सुपरहिट सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' बज रहा था. वहीं बेबो ने फिल्म से टीजर शेयर कर लिखा था कि 'अपनी सीटबेल्ट बांध ले, अपने पॉपकॉर्न तैयार रखें और उसे सर्व करने के लिए भी तैयार हो जाओ..'



ये भी पढ़ें: झलक दिखला जा: बिहार की मनीषा रानी ने अपने ठुमकों से किया जजेस को कायल, फनी अंदाज से की सबकी बोलती बंद, क्या बनेंगी झलक दिखला जा की विनर?