Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 9: शाहिद कपूर और कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. रॉम-कॉम फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और ऐसे में शाहिद-कृति के फैंस फिल्म पर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म शानदार कमाई कर रही है और अब रिलीज के नौ दिनों के अंदर ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.


'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' पिछले दो दिनों से 2-3 करोड़ का कारोबार कर रही थी. वहीं अब वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो शाहिद-कृति की फिल्म ने 9वें दिन अब तक 3.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये शुरुआती आंकड़े हैं जो कि फाइनल डेटा में बढ़ भी सकते हैं. लेकिन फिलहाल फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 50.45 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.






हाफ सेंचुरी लगाकर बनाया ये रिकॉर्ड
बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगातर रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल 50.45 करोड़ की दमदार कमाई के साथ फिल्म साल 2024 की दूसरी 50 करोड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. इससे पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ने ये खिताब अपने नाम किया है जो अब तक 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.


'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है. शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म वर्ल्डवाइड अब तक 73.37 करोड़ रुपए कमा चुकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी.


ये भी पढ़ें: फिल्म डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को लगा बड़ा झटका! कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा, भरना होगा इतना जुर्माना