Huma Qureshi On Pay Parity: हुमा कुरैशी अब अपनी सीरीज 'महारानी' में नजर आएंगी जो कि इसी साल रिलीज के होने वाली है. एक्ट्रेस इसके अलावा अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में मेल और फीमेल आर्टिस्ट्स के बीच फीस में किए जाने वाले भेदभाव को लेकर बात की है. हुमा के मुताबिक बॉलीवुड में आज भी एक्ट्रेसेस की हालत खराब है.


आफ्टरहॉर्स विथ ऑल अबाउट ईव के साथ अपने हालिया पॉडकास्ट में हुमा कुरैशी ने कहा, 'ट्रेडिशनल तरीका यह है कि जितना बड़ा स्टार, उतना ज्यादा पैसा वे घर ले जाते हैं, कई बार तब भी ऐसा होता है जब उनका स्क्रीन टाइम कम होता है और उनके रोल भी छोटे होता हैं. हुमा ने आगे कहा की फीमेल आर्टिस्ट्स अभी भी नुकसान में हैं, भले ही वे फिल्म में स्टार पावर लाती हों.'


'महिलाओं को अक्सर पुरुषों जितनी पेमेंट नहीं की जाती है...'
हुमा कुरैशी ने आगे कहा, 'बदकिस्मिती से हमारी फिल्मों में, महिलाओं को अक्सर पुरुषों जितनी पेमेंट नहीं की जाती है, भले ही उनका स्टारडम बराबर लेवल का हो. एक स्टीरियोटाइफ है कि एक मेल एक्टर को ज्यादा पे करने की जरूरत होती है क्योंकि फिल्म की कहानी हमेशा मेल लीड के इर्द-गिर्द घूमती है. यह काफी दुखद है.'


'कोई ना कोई हीरोइन तो मिल ही जाएगी...'
इंटरव्यू के दौरान हुमा ने बॉलीवुड में फीस को लेकर किए जाने वाले भेदभाव की मिसाल भी दी. उन्होंने कहा- 'किसी फिल्म में अगर दो एक्टर्स मेरे पेरेंट्स का रोल निभा रहे हैं, तो मेरे पिता का किरदार निभाने वाले शख्स को मेरी मां का रोल निभाने वाली फीमेल एक्टर से थोड़ी ज्यादा फीस मिलेगी. सोच है कि ये तो ऐसे ही चलता आ रहा है और यह कि महिलाएं बदली जा सकती हैं. वो सोचते हैं कि कोई ना कोई हीरोइन तो मिल ही जाएगी.'


दीपिका पादुकोण के कैजुअल अफेयर के खुलासे पर कही ये बात
हुमा कुरैशी ने इस दौरान दीपिका पादुकोण के करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 के प्रीमियर एपिसोड में कैजुअल अफेयर को लेकर किए गए खुलासों को लेकर भी बात की. दीपिका पादुकोण के खुलासे और उन्हें ट्रोल किए जाने को लेकर हुमा ने कहा- 'अब क्या बोल सकते हैं, अजीब है. हमें एक तरह का टेस्ट पेश करने की उम्मीद करते है. मुझे लगता है, वे कुछ ऐसी चीज की उम्मीद कर रहे हैं.' 


हुमा ने आगे ट्रोलिंग कल्चर को लेकर कहा, 'हम एक ट्रोलिंग कल्चर में हैं. ब्लैक पहना है तो ट्रोल करो, ब्लैक नहीं पहना है तो ट्रोल करो. आप जानते हैं, मेरा क्या मतलब है.'


ये भी पढ़ें: Bramayugam Box Office Collection Day 3: रजनीकांत और रवि तेजा को पछाड़ आगे निकली ममूटी की फिल्म, 'ब्रमायुगम' ने तीसरे दिन किया दमदार कलेक्शन