Tamannaah Bhatia Diamond: तमन्ना भाटिया साउथ के साथ बॉलीवुड का भी जाना माना नाम बन चुकी हैं. तमन्ना जहां भी होती हैं अपनी स्टाइल से सभी को अपना दीवाना बना देती हैं. ये दीवा अपने कलेक्शन में आम से लेकर खास तक हर तरह की ज्वेलरी रखती हैं. जिसमें एक डायमंड रिंग भी शामिल है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस रिंग में दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हीरा लगा है. 


क्या है तमन्ना भाटिया की रिंग में लगे हीरे की कीमत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना भाटिया के पास दुनिया के पांचवे सबसे बड़े हीरे से जड़ी अंगूठी है. जिसमें भारी भरकम हीरा जड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हीरे की कीमत 2 करोड़ रुपए है. इस अंगूठी का हीरा बेहतरीन कारीगरी दिखाता है. इस हीरे का आकार काफी सुंदर है जो बेहतरीन चमक और बनावट का माना जाता है.


तमन्ना को इस हस्ती ने गिफ्ट की है रिंग
तमन्ना भाटिया ने ये रिंग खुद नहीं खरीदी है बल्कि एक खास शख्स ने उन्हें ये रिंग गिफ्ट की है. दरअसल तमन्ना को ये अंगूठी राम चरण की पत्नी उपासना ने दी है. दरअसल उपासना फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' में तमन्ना की परफॉर्मेंस से काफी इंप्रेस हुई थीं. जिसके बाद उन्होंने तमन्ना को ये अंगूठी तोहफे में दी थी.

इस फिल्म में तमन्ना के अलावा अमिताभ बच्चन, किच्चा सुदीप, अनुष्का शेट्टी, विजय सेतुपति, नयनतारा और निहारिका ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. ये फिल्म राम चरण के प्रोडक्शन में बनी थी.


ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. जो साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी. इस रिंग को गिफ्ट करने के बाद उपासना ने एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. जिसमें एक्ट्रेस इस रिंग को पहनी नजर आ रही थीं.



यह भी पढ़ें: Jawan's New Poster: 'जवान' से Vijay Sethupathi का नया लुक आया सामने, शाहरुख खान भी एक्टर के हुए कायल, पोस्टर शेयर कर लिखी ये खास बात