Jawan's New Poster: शाहरुख खान स्टारर 'जवान' का उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार है. एटली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का लंबे समय से प्रमोशन चल रहा है. 10 जुलाई को इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. इस फिल्म में अबतक शाहरुख के लुक की तो तारीफ हो ही रही थी वहीं अब  'जवान' से विजय सेतुपति का लुक भी सामने आया है. विजय के फैंस के लिये ये पोस्टर एक ट्रीट की तरह है जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.

कैसा है फिल्म के नए पोस्टर में विजय का लुकइस फिल्म के साथ ही विजय सेतुपति पहली बार बड़े पर्दे पर किंग खान के साथ नजर आने वाले हैं. विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार  हैं. उनकी हर फिल्म का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं अब किंग खान ने 'जवान' में शाहरुख के लुक को रिवील करते हुए फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें विजय सनग्लासेस लगाए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पोस्टर के साइड में एक इमेज दिखाई दे रही है जिसमें विजय जैकेट और पेंट पहने काफी इंटेस नजर आ रहे हैं और दूसरी ओर देख रहे हैं. इस पिक्चर को शेयर करते हुए एसआरके ने कैप्शन दिया है, 'इन्हें कोई नहीं रोक सकता.. कोई है यहां? देखें'

शाहरुख के लिए विजय ने की ये फिल्मएक बार विजय सेतुपति ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने ये फिल्म शाहरुख खान के लिए की है. वहीं शाहरुख खान भी कई बार विजय सेतुपति की तारीफ कर चुके हैं. एक बार एसआरके ने कहा था कि विजय 'मैड' एक्टर हैं और वो अपने करियर में बेहतर करने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Oppenheimer Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है 'ओपेनहाइमर', जानिए- फिल्म ने रिलीज के 3 दिन में कितनी कर ली कमाई