Tabbu sister Farha Naaz: बॉलीवुड में किसी एक्टर के लिए अपनी जगह बनाने से ज्यादा मेहनत वाला काम है उस जगह को लंबे समय तक बनाए रखना. ऐसे कई उदाहरण है जब कई लोग पहली ही फिल्म से धमाल मचाने के बाद खो गए. ऐसे भी कई उदाहरण हैं जिन्होंने कुछ दिन तक अपनी कुर्सी बचाकर रखी, लेकिन अचानक वो उनसे छिन गई. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस फराह नाज.


फराह नाज तब्बू की बड़ी बहन हैं. तब्बू से काफी पहले आईं फराह कभी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं. लेकिन उनके गुस्से की वजह से उन्हें अच्छा खासा नुकसान पहुंचा. कभी किसी को धमकी देने तो कभी किसी कोएक्टर को तमाचा मारने को लेकर वो विवादों में रहीं.






पहली फिल्म हुई फ्लॉप फिर भी बन गईं स्टार?
फराह को पहला ब्रेक यश चोपड़ा की फिल्म 'फासले' से मिला. फिल्म में उनके साथ सुनील दत्त और रोहन कपूर जैसे एक्टर्स थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा कमाल नहीं कर पाई. फिल्म के न चलने के बावजूद फराह को कई फिल्में ऑफर हुईं जिनमें से कई फिल्में बड़ी हिट भी साबित हुईं. इन फिल्मों में नसीब अपना अपना, लव 86, ईमानदार, घर-घर की कहानी रखवाला, वो फिर आएगी और मरते दम तक जैसी फिल्में थीं. इंडस्ट्री में उस समय के हर बड़े स्टार के साथ उनकी फिल्में थीं. लेकिन फिर भी उनका गुस्सैल रवैया उनके लिए खतरा साबित हुआ.


गुस्से में मारा था कोएक्टर चंकी पांडे को थप्पड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह चंकी पांडे के साथ 'कसम वर्दी की' शूटिंग के दौरान चंकी पांडे को थप्पड़ मार दिया था. चंकी पांडे को फराह ने थप्पड़ इसलिए जड़ा था क्योंकि वो चंकी पांडे के किसी जोक पर नाराज हो गई थीं. ये घटना बी-टाउन में हर किसी की जुबान में थी. डीएनए की खबर में रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा गया है कि एक मैगजीन इंटरव्यू के दौरान फराह ने चंकी को जान से मारने तक की धमकी दे डाली थी. इस इंटरव्यू के बाद इंडस्ट्री में काफी विवाद भी हुआ था.


अनिल कपूर को भी नहीं छोड़ा फराह ने
चंकी पांडे वाली घटना के बाद अनिल कपूर के साथ भी फराह का विवाद हुआ था. साल 1989 में अनिल कपूर के साथ 'रखवाला' में नजर आईं थीं. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन फिर भी इस फिल्म को चर्चा में लाने की वजह फराह बनीं. असल में अनिल कपूर फिल्म में माधुरी दीक्षित को लेना चाहते थे, लेकिन जब फराह को इस बारे में पता चला तो उन्होंने माधुरी और अनिल दोनों को ही धमकी दे डाली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फराह ने पब्लिकली अनिल कपूर को पीटने की भी धमकी दी थी. उन्होंने माधुरी दीक्षित को भी डांटा था, जिस वजह से वो फिल्म का हिस्सा नहीं बनीं.


ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हैं फराह
फराह का फिल्मी सफर का शुरूआती दौर ऐसा था कि उनके सामने करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेस का स्टारडम भी फीक पड़ जाए. लेकिन, 1996 आते-आते उनकी फिल्में कम हो गईं. आखिरी बार वो 2004 की मल्टीस्टारर फिल्म 'हलचल' और 2006 की 'शिखर' में दिखीं. हालांकि, इसके बाद भी वो इक्का दुक्का फिल्मों में दिखीं, लेकिन हलचल और शिखर उनकी वो फिल्में रहीं, जिनमें उनके पास ठीकठाक स्क्रीनटाइम था.


फराह ने दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह से शादी की थी. शादी सिर्फ 6 साल टिकी. इसके बाद फराह ने 2003 में सुनील सहगल से शादी की. फिलहाल वो इंडस्ट्री से दूर हैं और अपना समय अपने परिवार को दे रही हैं.


और पढ़ें: Guntur Kaaram Box Office Collection Worldwide: 200 करोड़ क्लब में 'गुंटूर कारम' की धाकड़ एंट्री! महेश बाबू की फिल्म के नाम हुए ये 4 रिकॉर्ड