Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत 2007 में हुई थी और तब से एक सवाल हर कोई पूछ रहा कि पोपटलाल की शादी कब होगी. जिस घड़ी का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है वो आने का नाम ही नहीं ले रही है. पोपटलाल की शादी (Popatlal Ki Shaadi) का पिछले 13 सालों से केवल पोपटलाल (Popatlal) को ही नहीं बल्कि उनके फैंस को इंतजार है लेकिन हर बार पोपटलाल का पोपट हो जाता है और हर बार वो कुंवारे ही रह जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. यूं तो पोपटलाल (Popatlal) के लिए दो-दो रिश्ते आए थे लेकिन उनमें से एक की हो गई है न और दूसरे का क्या होगा ये भगवान ही जाने. लेकिन पिछले अनुभवों से एक बात तो साफ है कि पोपटलाल की जिंदगी में सब कुछ इतनी आसानी से नहीं होने वाला. 

कैंसिल हुआ एक रिश्तापोपटलाल जब कौन बनेगा करोड़पति में गए तो लड़की वाले उनसे मिलने के लिए गए. पोपटलाल को लगा कि वो उनके रिश्ते के लिए आए हैं लेकिन एक रिश्ता जुड़ने से पहले ही कैंसिल हो गया. ये जानकर पोपटलाल फिर से हो गए हैं मायूस लेकिन एक आस अभी भी बाकी है. एक रिश्ता अभी भी बचा हुआ है और पोपटलाल पूरी कोशिश में जुटे हैं कि ये रिश्ता पक्का हो ही जाए. 

तो क्या पोपटलाल का रिश्ता पक्का हो पाएगा? क्या इस बार लग जाएगी उनकी लॉटरी? क्या इस बार वाकई पोपटलाल चढ़ पाएंगे घोड़ी. भई... इंतजार तो बेसब्री से हो रहा है और लंबा भी होता जा रहा है. ऐसे में हम भी चाहते हैं कि इस बार तो पोपटलाल दूल्हा बन ही जाए. वैसे ये होगा या नहीं ये तो हम नहीं जानते लेकिन एक बात जरूर है कि पोपटलाल की शादी हो या ना हो, हंसी के ठहाके शो के जरिए आपको मिलते ही रहेंगे.   

ये भी पढ़ेंः 13 सालों में आज तक नहीं दिखी है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस अहम किरदार की झलक, सुना तो है लेकिन कभी दिखा नहीं!