Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की शुरुआत 2007 में हुई थी और अब इस शो को 13 साल पूरे हो चुके हैं. इन 13 सालों में इस शो की लोकप्रियता कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. यूं तो आप इस शो के हर किरदार से वाकिफ हैं. जेठालाल (Jethalal), दयाबेन (Dayaben), बबीता जी (Babita Ji), अब्दुल, बाघा, नट्टू काका हर कोई....ऐसा शायद ही कोई किरदार होगा जिसे आपने तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में ना देखा हो. लेकिन एक किरदार ऐसा है जिसे आपने 13 सालों में कभी गलती से भी नहीं देखा होगा. खास बात ये है कि ये शो का अहम किरदार है और अक्सर इसका जिक्र होता रहता है. 


अगर आप अब तक सोच में ही डूबे हैं और आपको याद नहीं आ रहा कि वो किरदार कौन सा है जिसके बारे में सुना तो है लेकिन देखा नहीं है तो आपको बता दें कि वो और कोई नहीं बल्कि दयाबेन की माताजी हैं. जी हां...दयाबेन की मां. जिस दिन से इस शो की शुरुआत हुई है. तब से लेकर आज तक अक्सर दयाबेन की मां का जिक्र हजारों बार सुना गया है. सिर्फ दयाबेन के मुंह से नहीं बल्कि शो के बाकी कलाकार भी उनका जिक्र ना जाने कितनी बार कर चुके हैं. लेकिन आज तक शो में उन्हें कभी दिखाया नहीं गया है. हर बार अहमदाबाद में बैठीं दयाबेन की मां का जिक्र तो हुआ लेकिन वो कभी दिखी नहीं. 



सालों से दयाबेन भी नहीं आ रहीं नजर
दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जान हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं. लेकिन पिछले कई सालों से दयाबेन यानि दिशा वकानी शो से दूर हैं. मैटरनिटी लीव पर गईं दिशा वकानी ने अब तक वापसी नहीं की है और ये शो उनके बिना ही चल रहा है. कई साल हो चुके हैं लेकिन अब तक मेकर्स भी इस रोल के लिए कोई रिप्लेसमेंट नहीं लाए है. लगता है फैंस ही नहीं बल्कि  शो के मेकर्स को भी दयाबेन की वापसी का इंतजार है. लेकिन ये इंतजार कब पूरा होगा कहना थोड़ा मुश्किल है.


ये भी पढे़ः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma शो से आई गुड न्यूज, जान कर आप भी हो जाएंगे खुश