taarak mehta ka ooltah chashmah Latest Episode: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े (Atmaram Bhide) यूं तो पूरे आदर्शवादी हैं, जो कभी झूठ का सहारा नहीं लेते. हमेशा सच के रास्ते पर चलते हैं लेकिन इस बार भिड़े के आदर्श धरे के धरे ही रह गए. गलती से माधवी की साड़ी क्या जलाई, भिड़े एक के बाद एक झूठ बोलते ही चले गए. लेकिन अब खुल गई है भिड़े की पोल और उन्हें पड़ गए हैं लेने के देने. 


हुआ ये कि माधवी ने भिड़े को अपनी साड़ी प्रेस करने के लिए दी थी. ये वो साड़ी थी जो माधवी को उनके भाई ने तोहफे में दी थी और इस साड़ी को वो पहनना चाहती थीं. लेकिन गलती से भिड़े से वो साड़ी जल गई. इस साड़ी को ठीक कराने के लिए भिड़े ने उसे टेलर को दिया और हुबहू वैसी ही साड़ी उन्होंने माधवी के लिए खरीद दी. यूं तो सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन टेलर ने गलत समय पर आकर सारा खेल ही बिगाड़ दिया. उन्होंने अनजाने में भिड़े की सारी पोल माधवी के आगे खोल दी. बस फिर क्या था. माधवी को पता चल गई सारी सच्चॉई.



भिड़े का सच जान माधवी हुई हैरान
वहीं आदर्शवादी भिड़े का ऐसा सच जानकर माधवी भी हैरान रह गईं. और उन्हे अपने कानों पर यकीन ही नहीं आया. हालांकि सच जानकर उन्हें गुस्सा भी आ रहा है. और इस गुस्से में वो क्या कदम उठाएंगीं. ये आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.  खैर जो भी होगा इस एक बात की गारंटी हम भी देते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आपको मिलेंगे केवल हंसी के ठहाके.  


ये भी पढ़ेंः


Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ की वेडिंग ड्रेस फाइनल ! पेस्टल ग्रीन कलर के लहंगे में विक्की कौशल की बनेंगी दुल्हनिया