Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding Ceremony: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जितनी उत्सुकता फैंस में देखने को मिल रही है. इनती अभी तक किसी भी सेलिब्रिटी कपल की वेडिंग में नहीं देखने को मिली है. विक्की-कैटरीना (Vicky-katrina) की शादी को लेकर लंबे समय से सोशल मीडिया पर चर्चाएं चल रही हैं. विक्की-कैट (Vickat) की शादी के फंक्शन, वेन्यू से लेकर मेहंदी तक पर डिस्कशन हुआ. वहीं अभी तक विक्की (Vicky) और कैटरीना (Katrina) ने अपनी तरफ से शादी को लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ ने अपना वेडिंग ड्रेस फाइनल कर लिया है. कैटरीना अपनी शादी पर पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा पहन सकती हैं. कैटरीना अपनी शादी के लिए कच्चे रेशम से बने लहंगे पर विचार कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कई लहंगों की फिटिंग्स ट्राई कर रही हैं. कैटरीना अपनी शादी के लुक को लेकर काफी विचार कर रही हैं. कैटरीना का ब्राइडल लुक भी उनकी शादी की तरह सप्राइजिंग और धमाकेदार होने वाला है.  






रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना अपनी शादी के लिए पेस्टल ग्रीन लहंगे पर विचार कर रही हैं. इस लहंगे को डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया है. बता दें कि कैटरीना ने अबी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की रस्मों के बाद विक्की कौशल और कैटरीना हनीमून के लिए मालदीव्स जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की और कैटरीना की शादी में कई बड़े सेलिब्रिटी शामिल होने जा रहे हैं. कैट विक्की की शादी के फंक्शन 3 दिन चलेंगे. 7 दिसंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तक राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसेज रिजोर्ट में विक-कैट की शादी की सेरेमनी होंगी. 


ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Photos: Vicky-Katrina की शादी से रकुल प्रीत सिंह ने खींचा सबका ध्यान, ब्लैक बिकिनी में मचाया तहलका, हर ड्रेस में लगती हैं Glamorous 


Surbhi Chandna Photos: पिंक लहंगे में हुस्न परी बन सुरभि चंदना ने लगाई सोशल मीडिया पर आग, स्टाइलिश नथ पर अटका फैंस का दिल