Taapsee Pannu Reaction On Animal: रणबीर कपूर स्टारर क्राइम-एक्शन फिल्म 'एनिमल' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया. हालांकि कई लोगों को फिल्म में हद से ज्यादा वॉयलेंस और सो-कॉल्ड मर्दानगी का दिखावा करना पसंद नहीं आया. ऐसे में फिल्म को लेकर मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले. अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी 'एनिमल' को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.


तापसी पन्नू हाल ही में फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ दिखाई दी थीं. किंग खान संग एक्ट्रेस की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई. फिल्म की सक्सेस के बाद अब तापसी पन्नू ने एक बातचीत के दौरान फिल्म 'एनिमल' पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि वे इस तरह की फिल्म कभी नहीं करतीं. राज शमानी के साथ बात करते हुए तापसी ने कहा- 'हम आजाद देश में रहते हैं और हमें चुनने की आजादी है.'






'मैं 'एनिमल' नहीं करती...'
तापसी पन्नू ने कहा- 'हकीकत को ध्यान में रखते हुए मुझे अपनी पावर्स का इस्तेमाल करने की जरूरत है. क्योंकि बॉलीवुड या एक स्टार और एक्टर होना आपको वह सॉफ्ट पावर देता है और पावर के साथ जिम्मेदारी भी आती है. इसलिए यह मेरी राय है और मैं उनमें से नहीं हूं कि XYZ एक्टर को कौन बताएगा कि उन्हें ये फिल्में नहीं करनी चाहिए. उनकी अपनी पसंद है, हम एक आजाद देश में हैं और हमें चुनने की आजादी है. मैं होती तो मैं 'एनिमल' नहीं करती, यही मैं कह रही हूं.'


हॉलीवुड से कंपेयर करने को लेकर कही ये बात
तापसी ने आगे कहा- 'बहुत से लोगों ने मुझे 'एनिमल' के बारे में बहुत कुछ बताया. देखिए, मैं एक्स्ट्रीमिस्ट नहीं हूं, इसलिए मैं बहुत से लोगों से असहमत होने पर सहमत हूं. इसकी तुलना हॉलीवुड से न करें. अगर आपको गॉन गर्ल पसंद है, तो आप 'एनिमल' को कैसे पसंद नहीं कर सकते? आप एक अलग ऑडियंस ग्रुप की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. 


'हमारी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना हॉलीवुड से नहीं कर सकते...'
'थप्पड़' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि किसी फिल्म में देखने के बाद महिलाओं का पीछा करना शुरू न करें. लेकिन यह सब हमारे देश में होता है. यह हमारी हकीकत है. उन्होंने कहा- 'आप हमारी फिल्म इंडस्ट्री की तुलना हॉलीवुड से नहीं कर सकते और यह नहीं कह सकते कि ये लोग 'एनिमल' के बारे में ऐसी बात क्यों कर रहे हैं, जबकि वे एक आर्ट के तौर पर में गॉन गर्ल को एंजॉय कर सकते हैं? फर्क समझें.'


जावेद अख्तर ने 'एनिमल' को लेकर कही थी ये बात
बता दें कि तापसी से पहले भी कई सितारों ने 'एनिमल' को लेकर अपनी राय दी है. स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने भी फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. बिना 'एनिमल' का नाम लिए उन्होंने कहा था- 'अगर किसी फिल्म में कोई मर्द महिला से अपने जूते चाटने के लिए कहता है और फिल्म सुपर डुपर हिट है, तो यह बहुत खतरनाक है.'


तापसी पन्नू का वर्कफ्रंट
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द अपनी फिल्म 'वो लड़की हैं कहां' में नजर आएंगी. इसके अलावा उनके पास 'हसीन दिलरुबा 2' भी पाइपलाइन में हैं.


ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chhote Miyan Vs Maidan: इस ईद बॉक्स ऑफिस पर आपस में भिड़ेंगे ये धुरंधर! 'बड़े मियां छोटे मियां' के साथ रिलीज होने जा रही है 'मैदान'?