Taapsee Pannu Blast On Reporter Video: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की गिनती बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस में की जाती है. हर मुद्दे पर जहां एक्ट्रेस अपने विचार रखती हैं, तो वहीं मीडिया को भी जवाब देने से वो पीछे नहीं हटती हैं. एक बार फिर से रिपोर्टर पर उनका गुस्सा फूट पड़ा है. रिपोर्टर ने कुछ ऐसा सवाल तापसी पन्नू से पूछ लिया जिससे एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया. बस फिर क्या था भरी महफिल में तापसी ने उस रिपोर्ट को खरी-खोटी सुना दी और फिर चर्चा होने लगी की आखिर तापसी को गुस्सा क्यों आता है. 


तापसी पन्नू को क्यों आया गुस्सा:


बता दें पहले, आखिर तापसी को गुस्सा क्यों आया? दरअसल, तापसी ने ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में शिरकत की. रेड कारपेट पर मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान जब उनकी फिल्म 'दोबारा' को मिले नकारात्मक कमेंट पर रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया तो तापसी भड़क गईं. एक्ट्रेस ने रिपोर्टर से कहा कि सवाल पूछने से पहले वो अपना होमवर्क करके आएं. तापसी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 






 


नेगेटिव कैंपेन पर बोलीं तापसी:


इवेंट में एक रिपोर्टर ने उनकी फिल्म 'दोबारा' को लेकर चले निगेटिव कैंपेन पर सवाल किया. इसका जवाब देते हुए तापसी फौरन बोल पडीं, 'किस फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया नेगेटिव कैंपेन. आप मेरी बात का जवाब दीजि‍ए. मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगी. कौन सी फिल्म के खिलाफ निगेटिव कैंपेन नहीं चलाया गया.' फिर रिपोर्टर ने कहा कि क्रिटिक्स ने भी आपकी फिल्म के खिलाफ निगेटिव बातें कही थीं. निगेटिव कैंपेन चलाया था.'


रिपोर्टस की इन बातों को सुन तापसी (Taapsee Pannu) ने कहा, 'एक बार थोड़ा होमवर्क कर लेना सवाल पूछने से पहले. अगली बार रिसर्च करने के बाद ही मुझसे सवाल पूछना. फिर ये लोग बोलते हैं एक्टर्स को तमीज नहीं है. चिल्लाओ मत.' आपको बता दें तापसी पन्नू को फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के लिए ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गया. 


ये भी पढें:


Ayushmann B'day: एक्टर बनने के लिए भागे नहीं घर से भगाए गए थे आयुष्मान खुराना, मुंबई को लेकर कहा था 'गंदगी बहुत है..'


TMKOC के फैंस को नहीं पसंद आए नये 'तारक मेहता', ट्विटर पर उठी Shailesh Lodha को वापस लाने की डिमांड