When Ayushmann Spoke About Moving To Mumbai: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं. किसी भी किरदार में आयुष्मान पूरी तरह ढल जाते हैं. यही वजह है कि वह छोटे बजट की फिल्मों की भी बड़ी ओपनिंग करा देते हैं. उनके फिल्मी करियर से तो हर कोई वाकिफ होगा, लेकिन यह शायद ही कोई जानता होगा कि चंडीगढ़ से मुंबई वह अपने पिता के कारण पहुंचे हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं आपको उनसे जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में..


आज यानी 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में जन्में आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) ने बॉलीवुड में एक सफल मुकाम पाने के लिए लंबा सफर तय किया है. इंडस्ट्री में उन्होंने बिना किसी गॉड फादर के अपनी पहचान बनाई है. अपने अब तक के करियर में उन्होंने ज्यादातर ऐसी फिल्में की हैं, जो समाज के वास्तविक मुद्दों की नब्ज टटोलती हैं. साल 2004 में वह अपने करियर के लिए चंडीगढ़ से मुंबई आ गए थे. हालांकि, शहर को लेकर उनका शुरुआती एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं था.


मुंबई पहुंचकर आयुष्मान को लगा था झटका
आयुष्मान खुराना ने एक बार खुलासा किया था कि जब वह मुंबई पहुंचे तो वहां उन्हें बड़ा झटका लगा, क्योंकि मायानगरी, चंडीगढ़ से भी ज्यादा गंदी थी. उन्होंने कहा था, 'मैं एक ऐसे शहर से आता हूं जहां स्वच्छता पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है. वहां से जब मैं मुंबई में आया था तो मुझे बहुत बड़ा धक्का लगा था. यहां पर गंदगी बहुत है. कहीं भी ईमारत खड़ी हो जाती है, कहीं भी कुछ भी हो जाता है'. 


घर से भगाए गए थे आयुष्मान
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई जाने के लिए उनके परिवार ने उन्हें प्रेरित किया था. उन्होंने कहा, 'पत्रकारिता के बाद, मैंने दो महीने का ब्रेक लेने, आराम करने, खुद को तैयार करने का प्लान बनाया था. मैं उनमे से हूं जो घर से भागे नहीं अभिनेता बनने के लिए, बल्कि मुझे भगाया गया था. मेरे बैग पैक कर दिए गए थे. मेरे हाथ में टिकट थमा दी गई और मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया'.


जानकारी के लिए बता दें कि, आयुष्मान खुराना ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने पहली फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई.


यह भी पढ़ें- Brahmastra: फैंस ने की शाहरुख खान संग ब्रह्मास्त्र के स्पिन ऑफ की मांग, तो अब अयान मुखर्जी दिखाएंगे वानर अस्त्र की कहानी ?


Aayush Sharma: सलमान के जीजा का हुआ ऐसा हैरतअंगेज ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीर देख दबंग खान भी रह जाएंगे दंग