बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में तापसी को एक एथलीट की भूमिका में मुख्य किरदार निभाते देखा जा सकता है. फिल्म की कहानी भारत में महिला एथलीटों पर लिंग परीक्षण की सदियों पुरानी प्रणाली के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई. वहीं फिल्म की कहानी के साथ ही तापसी को सोशल मीडिया पर अपनी शारीरिक बनावट और मर्दाना फ्रेम को लेकर ट्रोल होना पड़ा, जिस पर उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.


तापसी पन्नू ने दिया ट्रोलर्स का करारा जवाब


दरअसल फिल्म के किरदार के लिए तापसी पन्नू ने कड़ी मेहनत की है, और कहानी के किरदार को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी फिटनेस लेवल का काफी मजबूत बनाया है जिसके कारण उनके शरीर की बनावट मर्दाना लग रही है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया. वहीं तापसी ने ट्वीटर पर ट्रोलर्स का करारा जवाब दिया है.






ट्विटर पर वीडियो शेयर कर रखी अपनी बात


तापसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें विभिन्न टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट शामिल थे. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि 'आप सब का दिल से शुक्रिया, लेकिन ऐसी कई महिलाएं हैं जो उनकी गलती नहीं होने के बावजूद भी इसे रोजाना सुनती हैं. उन सभी एथलीटों के लिए एक श्रद्धांजलि जो खेल और अपने देश के लिए अपना पसीना और खून देते हैं और उन्हें अभी भी यह सुनने को मिलता है.'


फिल्म के लिए बदली अपनी फिजिकल फिटनेस


बता दें कि फिल्म में तापसी एक सफल एथलीट की भूमिका में दिखाई देती हैं. वहीं जेंडर वेरिफिकेशन टेस्ट के बाद उन पर फ्रॉड होने का ठप्पा लग जाता है. जिसके बाद उनकी जिंदगी काफी बदल जाती है और फिर वह समाज में हो रही बदनामी को खत्म करने के लिए लॉयर बने अभिषेक बैनर्जी की मदद से ह्युमन राइट्स वायलेशन का केस करती हैं और न्याय की गुहार लगाती हैं. 


इसे भी पढ़ेंः
Kiara Advani ने शेयर किया Bhool Bhulaiyaa 2 का बिहाइंड द सीन फोटो, खुद को बताया ‘डायरेक्टर्स एक्टर’


Pink Bikini में दिखीं Disha Parmar, मालदीव में पति Rahul Vaidya का मनाया धूम-धाम से जन्मदिन