Kiara Advani ने शेयर किया Bhool Bhulaiyaa 2 का बिहाइंड द सीन फोटो, खुद को बताया ‘डायरेक्टर्स एक्टर’
एबीपी न्यूज़ | 24 Sep 2021 07:11 PM (IST)
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) द्वारा फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की यह तस्वीर शेयर करते ही फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ गया और उन्होंने एक के बाद एक कई कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं.
कियारा आडवाणी, अनीस बज्मी
Kiara Advani in Bhool Bhulaiyaa 2: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) में नज़र आने वाले हैं. दोनों ही स्टार्स फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं और अक्सर फिल्म के जुड़े ‘बिहाइंड द सीन’ पिक्चर शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने डायरेक्टर अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर रीपोस्ट किया है. आपको बता दें कि यह एक बिहाइंड द सीन तस्वीर है जिसमें भूल भुलैया 2 के डायरेक्टर अनीस एक्ट्रेस कियारा को एक सीन समझा रहे हैं.
वहीं, इस तस्वीर को रीपोस्ट करते हुए कियारा आडवाणी ने खुद को ‘डायरेक्टर्स एक्टर’ बताया है. कियारा द्वारा फिल्म भूल भुलैया 2 की यह तस्वीर शेयर करते ही फैन्स का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ गया और उन्होंने एक के बाद कई कमेंट्स करना शुरू कर दिए हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘भूल भुलैया 2 के लिए अब और इंतज़ार नहीं होता’, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘मैं भूल भुलैया 2 के लिए बेहद एक्साइटेड हूं’. आपको बता दें कि हाल ही में कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह भी रिलीज हुई है जिसे लेकर वो खासी सुर्ख़ियों में हैं.
इस बीच कियारा आडवाणी की झोली में कुछ अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, इनमें से एक है फिल्म ‘मिस्टर लेले’. इस फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ-साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. आपको बता दें कि कियारा हाल ही में विक्की कौशल के साथ इस फिल्म की डांस रिहर्सल में नज़र भी आई थीं, बताया जा रहा है कि मिस्टर लेले में एक्टर रणबीर कपूर का भी एक स्पेशल डांस है.