Swara Bhasker On Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)का नाम इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय के आदेश पर संसद से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई है. इस मामले को लेकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बीच राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर रिएक्शन दिया है, जिस पर स्वरा भास्कर ने लेटेस्ट ट्वीट किया है. 


राहुल के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर


संसद से अपनी सदस्यता रद्द होने पर राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किए हैं. इस ट्वीट में राहुल ने लिखा है कि- 'मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस ट्वीट को हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल रीट्वीट किया है. इसके अलावा एक ट्वीट में स्वरा ने लिखा है कि- 'हैलो वर्ल्ड लोकतंत्र की मां अपने ही बच्चे को मार रही है.' एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने संसद से राहुल की सदस्यता रद्द होने को कानून का दुरुपयोग बताया है. इन ट्वीट के जरिए ये साफ कहा जा सकता है कि स्वरा भास्कर पूरी तरीके से राहुल गांधी के सपोर्ट में मैदान में उतर आई हैं. स्वरा के इन ट्वीट को लेकर लोग भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 














लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के समर्थन को मद्देनजर रखते हुए लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते एक ट्विटर यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- 'हैलो तो ऐसे बोल रही हैं कि जैसे की ये आपको पर्सनली जानती हैं. जी20 में आने वाली हैं.' एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा है कि- 'तो मूल रूप से संविधान के अनुसार काम करना लोकतंत्र के खिलाफ है.' 


यह भी पढ़ें- 'परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए', डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी