नई दिल्ली: स्वरा भास्कर अपने बोल्ड किरदारों और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. 'वीरे दी वेडिंग' में बेहद बोल्ड किरदार निभा चुकीं स्वरा अपने एक विशेष सीन को लेकर सुर्खियों में भी रहीं. अब उनका एक और बयान सामने आया है जो बेहद बोल्ड तो है ही साथ ही थोड़ा हैरान करने वाला भी है.फिल्म प्रमोशन्स के चलते स्वरा भास्कर ने मीडिया को कई इंटरव्यू दिए. इसी दौरान उन्होंने स्पॉटब्वॉयE को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई बेहद हैरान करने वाले खुलासे किए.

प्रांठा खाना पड़ा महंगा

स्वरा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि एक बार अपने एक साथी स्डूडेंट के साथ प्रांठा खाना कितना महंगा पड़ गया था. उन्होंने बताया, ''स्कूल में लंच चल रहा था और हम एक ही बेंच पर बैठकर प्रांठा खा रहे थे. इस दौरान हमें एक टीचर ने देख लिया और प्रिंसिपल से शिकायत कर दी. फिर प्रिंसिपल ने मुझे बुलाया और क्लास लगा दी. लेकिन मैंने उस वक्त भी अपनी आवाज उठाई और कहा कि मुझे अकेले क्यों डांटा जा रहा है. वो लड़का भी तो मेरे साथ बैठा था लेकिन यहां सिर्फ मुझे डांटा जा रहा है.'' स्वरा ने बताया कि उनके कारण उस लड़के को भी डांट पड़ी.

बिन ब्याही मां बनने से लगता था डर

इस इंटरव्यू में स्वरा ने एक और बड़ा ही हैरान करने वाला खुलासा किया . उन्होंने कहा कि जब वो छोटी थी तो उन्हें बिन ब्याही मां बनने से डर लगता था. मजाकिया अंदाज में बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वो छोटी थी तो उस दौरान आने वाली फिल्मों में एक चीज बड़ी कॉमन होती थी कि हीरोइन बिन ब्याही मां बन जाती थी. स्वरा ने कहा, ''मैं उस वक्त काफी छोटी थी और बायोलॉजिकल और फिजिकल कारणों के बारे में नहीं जानती थी. इसलिए मुझे हमेशा लगता था कि अगर मैं बिन ब्याही मां बन गई तो मैं कहां जाउंगी. मुझे तो यही लगता था कि अगर ऐसा कुछ हो गया तो मुझे तो घर ही आना होगा क्योंकि मेरे पास तो और कोई ऑप्शन ही नहीं है.'' स्वरा ने बताया कि वो हमेशा से ही अपने परिवार के बेहद करीब रही हैं और उनसे कुछ नहीं छिपाती. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी ब्वॉयफ्रेंड की बात भी फैमिली से नहीं छिपाई.