मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और सैफ अली खान बेटे तैमूर के साथ इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. अब लंदन से ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें सैफ और करीना एक रेस्टोरेंट में बैठे नज़र आ रहे हैं.

करीना और सैफ बेटे तैमूर के साथ दो हफ्ते की लंबी छुट्टी पर लंदन गए हुए हैं. हाल में सैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि वह और करीना अपने काम को पूरा करने के बाद दो हफ्ते के लिए लंदन में फैमिली वेकेशन पर जाएंगे.

जो तस्वीर सामने आई है उसमें सिर्फ सैफ और करीना ही नज़र आ रहे हैं. तैमूर तस्वीर में कहीं नहीं दिख रहे. बता दें कि इस दौरान ब्लू कलर की शर्ट और हैट पहने नज़र आ रही हैं. वहीं सैफ सफेद रंग की शर्ट और ब्लू जींस में दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज हुई है. करीना इस वेकेशन पर जाने से पहले अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिज़ी थीं. उन्होंने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ जमकर प्रमोशन किया.

आपको बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म ने 11 दिनों में 71.71 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई कर ली है.

यहां देखें फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का गाना...