नई दिल्ली: सलमान खान, कैटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े फिल्मीं सितारों के बाद अब दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अभिनेत्री सनी लियोनी का मोम का पुतला लगने वाला है. म्यूज़ियम की ओर से दिए एक बयान में कहा गया है कि इसे दूसरी मशहूर हस्तियों के पुतलों के साथ लगाया किया जाएगा.


लंदन से आया विशेषज्ञ कलाकारों का एक दल मुंबई में सनी से मिला, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा विशेष नाप और तस्वीरें लीं ताकि उनके पुतले को हू ब हू तैयार किया जा सके.



अपना मोम का पुतला बनाए जाने को लेकर सनी ने कहा, "मेरा पुतला लगाने के लिए मैडम तुसाद की आभारी और रोमांचित हूं. मेरे लिए मेरी मोम की प्रतिमा का होना पूरे तरीके से खशी देने वाला है. यह पहली दफा है जब मैं एक लंबी सिटिंग से गुजरी और मैं पूरी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिसने इसे एक अनूठा और यादगार अनुभव बनाया. मैं 'खुद' को देखने के लिए उत्साहित हूं और अपने फैंस की प्रतिक्रिया का इंतजार बेसब्री से करूंगी. ये इस साल के अंत में लगाई जाएगी."



मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेड लिमिटेड के जनरल मैनेजर और डायरेक्टर अंशुल जैन ने अभिनेत्री के फैंस की ओर इशारा करते हुए कहा, "उनकी प्रतिमा का एलान करना हमारे लिए भी समान रूप से उत्साहित करने वाला है और हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसके जरिए उनके लाखों फैंस बहुत सारी सेल्फी के साथ कई यादगार लम्हों को अपने साथ घर ले जाएंगे."