नई दिल्ली: मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के साथ ही मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड डेब्यू की खबरों से फिल्मी गलियारा पटा नजर आने लगा था लेकिन बॉलीवुड डेब्यू को लेकर मानुषी ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्चिंग इवेंट में पहली बार मीडिया से बात की है. मानुषी का जवाब सुनने के बाद काफी हद तक ये साफ है वो जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं.


इस इवेंट के दौरान मानुषी से पूछा गया कि क्या वो इस साल बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं? इस पर मानुषी ने कहा, ''मैं वादा नहीं कर सकती कि इसी साल मैं बॉलीवुड में डेब्यू करूंगी, पर जल्द ही मैं इसके लिए तैयार हूं.''


न्यू यॉर्क की सड़कों पर इस हीरो को प्रियंका चोपड़ा ने किया जबरदस्त किस, तस्वीरें वायरल


इसके आगे लीडिंग वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ को दिए इंट्रव्यू में मानुषी से पूछा गया कि क्या उन्होंने अभी तक कोई फिल्म साइन की है? इस सवाल का जवाब साफ साफ न देते हुए मानुषी ने कहा ''आप इसके बारे में बहुत जल्द जान जाएंगे.''


इसके साथ ही आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कयास लगाए जा रहे हैं कि मानुषी, करण जौहर कि आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.


SEE PICS: डब्बू रतनानी के कैलेंडर शूट में बोल्ड अंदाज में नजर आईं मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर


मानुषी के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस को बेसब्री से इंतजार है ऐसे में मानुषी का ये इंटरव्यू देखने के बाद फैंस काफी खुश होने वाले हैं. 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2' की बात करें तो ये फिल्म 'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' का सीक्वल है, जिसे करण जौहर प्रोडयूस करने वाले हैं.


'स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर' भी करण जौहर की ही फिल्म थी इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.