Sunny Kaushal B'day Celebration: बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल ने 28 सितंबर को अपना 33वां जन्मदिन मनाया और इस दौरान की कुछ खास तस्वीरें भी सामने आई हैं. बर्थडे पर सनी कौशल (Sunny Kaushal) को परिवार के कई करीबी सदस्यों से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलीं, जिनमें परिवार में नई शामिल हुईं- कैटरीना कैफ भी शामिल हैं. उन्होंने अपने देवर सनी कौशल को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए अपनी शादी के जश्न की एक अनदेखी तस्वीर साझा की.


भाभी कैटरीना कैफ के पोस्ट के अलावा एक और बेहद खास बर्थडे विश सामने आया, जो कि सनी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की ओर से आया था. शरवरी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर सनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इन तस्वीरों में सनी अपने पेट डॉग के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा, ''मेरे सबसे फेवरेट पर्सन को जन्मदिन की शुभकामनाएं.''



इसके अलावा शरवरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो भी पोस्ट की. इस वीडियो में सनी कौशल को केक काटते हुए देखा जा सकता है. ये किसी रेस्टोरेंट की तस्वीर लगती है, जिसमें दोनों साथ में सेलिब्रेट करने पहुंचे. हालांकि वीडियो में शरवरी नजर नहीं आ रही हैं.




सनी संग रिश्ते पर दिया था ये बयान


हालांकि शरवरी ने अपने रिश्ते को लेकर इंडिया डॉट कॉम से बात करते हुए इन्हें अफवाह बताया था. उन्होंने कहा, “सनी और मैंने 'द फॉरगॉटन आर्मी' में एक साथ काम किया है. यह चार साल पहले की बात है. हम वास्तव में बहुत अच्छे दोस्त बन गए और पिछले चार वर्षों से हम दोस्त बने हुए हैं. कबीर (कबीर खान) साहब वहां थे, मैं वहां था और वह वहां थे... हम सब इतने लंबे समय से इतने अच्छे दोस्त बन गए हैं.


अपने रिश्ते के बारे में अफवाहों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "ईमानदारी से, अफवाहें 'बहुत अफवाहें' हैं और मैं कहूंगी दिन के अंत में ये केवल 'अफवाहें' हैं. जब आप ऐसे करीबी दोस्त बनाते हैं, तो आप (बॉन्डिंग से) नहीं शर्मा सकते. लेखों के रूप में सामने आने का मतलब यह नहीं है कि आप जीना बंद कर देंगे. ये वो दोस्त हैं जो मैंने इंडस्ट्री में बनाए हैं और मुझे उनके लिए वहां रहना था.”


वाघ ने इस साल 'बंटी और बबली 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में थे. बाद में, उन्हें अमेज़ॅन प्राइम वेब श्रृंखला 'द फॉरगॉटन आर्मी' में भी कास्ट किया गया, जिसमें उन्होंने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सनी कौशल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


यहां भी पढ़ें


PS 1 से बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर बोले Vikram Vedha के निर्देशक, 'इससे कोई मुकाबला नहीं, मैं खुद इसे देखने...'


'टैलेंट के दम पर ही सुपरहिट सिंगर हूं'....Neha Kakkar ने हेटर्स को दिया ऐसा करारा जवाब, शेयर किया ये पोस्ट