Nora Fatehi Dance In Jhalak Dikhla Jaa: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपनी किलर डांस मूव्स के ज़रिए काफी तगड़ी पहचान बनाई है. उनके डांस के लाखों लोग दीवाने हैं. वहीं जब कभी भी उनकी कोई डांस वीडियो सामने आते ही तो उसके ज़रिए वो सीधा लोगों के दिलों में छा जाती हैं. एक बार फिर उनकी एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है, जिसमें वो काफी धमाकेदार डांस करती नज़र आ रही हैं, जिसे देख माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी उनकी दीवानी हो गईं.


इस शो का है वीडियो


इन दिनों डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ (Jhalak Dikhla Jaa) काफी सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो को करण जौहर (Karan Johar), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जज कर रहे हैं. इसी बीच कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में माधुरी कहती हैं कि वो नोरा फतेही को लावणी डांस करते हुए देखना चाहेंगी. एक्ट्रेस की इस बात पर नोरा स्टेज पर जाती हैं और अमृता खानविलकर के साथ मिलकर काफी जबरदस्त डांस करती हैं.


माधुरी दीक्षित ने बजाई सीटी






नोरा फतेही का ये परफॉर्मेंस इतना धमाकेदार होता है कि वो अपने डांस से वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीती लेती हैं. और जैसे ही ही उनका डांस खत्म होता है माधुरी दीक्षित सीटी बजाने लगती हैं. बता दें, नोरा ने शानदार डांस तो किया ही, लेकिन इस वीडियो में उनका लुक भी भी काफी जबरदस्त दिख रहा है. वो नौवारी साड़ी पहने हुए नज़र आ रही हैं, साथ ही उन्होंने नाक में नाथ और जूलरी भी पहन रखी है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है.


बहरहाल, नोरा फतेही (Nora Fatehi) की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी छा चुकी है. लोगों को उनका ये डांस काफी पसंद आ रहा है और यूजर्स कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफें कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:- 


Bigg Boss 16: रैपर MC Stan भी आ रहे हैं बिग बॉस के घर में, इन नामों पर भी लग चुकी है मुहर


Entertainment News Live: आलिया ने पति रणबीर को बर्थडे पर ऐसे किया विश और विकी कौशल के भाई को भाभी कटरीना ने यूं दी जन्मदिन की बधाई