Sunil Dutt Unknown Facts: दिग्गज एक्टर सुनील दत्त (Sunil Dutt) अपने जमाने के मशहूर एक्टर थे. उन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस को ना सिर्फ हंसाया है बल्कि उनकी आंखें भी नम की हैं. अपनी काबलियत के दम पर सुनील दत्त ने शोहरत के साथ दौलत भी खूब कमाई थी. लेकिन एक बार उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी. वह अर्श से फर्श पर आ गए थे. ये बात लगभग 50 साल पुरानी है जब सुनील दत्त को अपना घर गिरवी रखना पड़ गया था और मजबूरी में सभी कारें बेचनी पड़ी गई थीं.


एक फैसले ने बदल दी पूरी जिंदगी
सुनील दत्त साल 70s में 'ऱेशमा और शेरा' नाम की फिल्म बना रहे थे. इसमें वह लीड एक्टर भी थे और फिल्म को वह खुद प्रोड्यूस कर रहे थे. वहीदा रहमान और राखी गुलजार भी फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि एक झटके में सुनील दत्त की जिंदगी परेशानियों से भर गई. दरअसल, हुआ यूं कि 'रेशमा और शेरा' का निर्देशन सुखदेव कर रहे ,थे लेकिन सुनील दत्त को उनका काम पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने खुद फिल्म को डायरेक्ट करने का फैसला किया और यही फैसला उन्हें अर्श से फर्श पर ले आया था.






60 लाख के कर्ज में डूब गए थे सुनील दत्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रेशमा और शेरा' की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली थी. सिर्फ 15 दिन का शूट शेड्यूल बचा था. फिर सुनील दत्त ने पूरी फिल्म को दोबारा शूट किया, जिसमें 2 महीने लग गए. इस दौरान सुनील दत्त 60 लाख रुपये के कर्ज में डूब गए  थे. फिल्म जब रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई, जिससे सुनील दत्त को भारी नुकसान उठाना पड़ा.


दिवालिया हो गए थे सुनील दत्त 
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील दत्त (Sunil Dutt) ने खुद इस बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि जब 'रेशमा और शेरा' (Reshma Aur Shera) फ्लॉप हुई तो वह दिवालिया हो गए थे. उन्होंने अपनी सारी कारें बेच दी थीं. सिर्फ एक कार रखी थी ताकि वह बच्चों को स्कूल छोड़ सके. सुनील दत्त ने कार छोड़कर बस से सफर करना शुरू कर दिया था. घर भी गिरवी था. लोगों को उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था. लेकिन धीरे-धीरे उनकी लाइफ फिर पटरी पर आ गई और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक हो गई.


यह भी पढ़ें- वो बॉलीवुड एक्टर, जिसने ओटीटी पर डेब्यू से मचा दिया तहलका, ऐसा बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बड़े-बड़े स्टार्स भी छूट गए पीछे