Kareena Kapoor On Her Marriage: करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी छह साल बेटे तैमूर और एक दो साल के बेटा जेह के पेरेंट्स हैं. करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी. इससे पहले ये जोड़ी कुछ सालों तक साथ लिव इन में भी रहे थे. हाल ही में बेबो ने सैफ से शादी करने के अपने फैसले के बारे में बात की.


करीना ने सैफ संग क्यों लिया था शादी का फैसला
द डर्टी मैगज़ीन से बात करते हुए करीना कपूर खान ने कहा, “अब आपकी शादी होने का कारण यह है कि आप एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं, है ना? मेरा मतलब है कि वरना आप बस एक साथ रह सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि सैफ और वह पांच साल तक साथ रहे. जब उन्होंने अगला कदम उठाने का फैसला किया, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि वे बच्चे पैदा करना चाहते थे.


पेरेंटिंग को लेकर क्या बोलीं करीना कपूर खान
पेरेंटिंग पर अपने व्यूज शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कहा कि कोई 'सही या गलत तरीका' नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि वह और सैफ अपने बेटों जेह और तैमूर अली खान को एक इंडीविजुअल के रूप में ट्रीट करते हैं, उनकी रिस्पेक्ट करते हैं और बस उन्हें रहने देते है. वे इसका पता लगा लेंगे, वे अपना रास्ता खुद ढूंढ लेगें. बच्चे काफी फ्लेक्सिबल होते हैं.''


 






करीना कपूर खान वर्क फ्रंट
करीना कपूर खान के वर्क फ्रंट की बात करें को एक्ट्रेस ने हाल ही में सुजॉय घोष की ‘जाने जान’ के साथ ओटीटी डेब्यू किया था. इस फिल्म में वे विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ नजर आई थीं. उन्होंने हंसल मेहता की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में भी काम किया है. इसका प्रीमियर 67वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. करीना अब जल्द ही ‘द क्रू’ में तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगीं.


ये भी पढ़ें: मृणाल ठाकुर संग डेटिंग रूमर्स पर फाइनली फेमस रैपर-सिंगर Badshah ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'जैसा आप सोच रहे हैं.....'