Suhana Khan Pics: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल सुहाना खान की बॉलीवुड में एंट्री हो गई हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज़’ बीते दिन यानी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हैं. इस फिल्म में सुहाना के साथ ही अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ने भी डेब्यू किया है. वहीं फिल्म की रिलीज के बाद गुरुवार रात सुहाना खान को जोया अख्तर के घर पर स्पॉट किया गया. स्टारकिड येलो कलर के एथनिक वियर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.


द आर्चीज की रिलीज के बाद एथनिक वियर में स्पॉट हुईं सुहाना खान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुहाना खान को जोया अख्तर के घर से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया. इस दौरान सुहाना ने येलो कलर का सूट पहना हुआ था जिस पर गोटा पट्टी लगी हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोटा था और लाइट मेकअप भी किया था. सुहाना ने माथे पर बिंदी और कानों में झुमकों के साथ अपनी इंडियन लुक कंप्लीट किया था.  इस दौरान सुहाना ने कैमरे के लिए स्माइल के साथ पोज भी दिए. वहीं अब सुहाना की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.


 






द आर्चीज’ को जोया अख्तर ने किया है डायरेक्ट
सुहाना खान की डेब्यू फिल्म की बात करें तो इसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है. द आर्चीज़ एक इंडियन लाइव-एक्शन म्यूजिकल फिल्म है. ये टीनएज म्यूजकल कॉमेडी फिल्म पॉपुलप अमेरिकी कॉमिक्स पर बेस्ड है. आर्चीज़ में सुहाना, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा के अलावा अदिति सहगल वेदांग रैना, युवराज मेंडा और मिहिर आहूजा ने भी अहम रोल प्ले किया है. सोशल मीडिया पर द आर्चीज़ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. खासतौर पर फिल्म में सुहाना खान की एक्टिंग से लेकर डांसिंग स्किल की काफी तारीफ हो रही है.


ये भी पढ़ें:-Junior Mehmood Death: मौत से पहले जूनियर महमूद की क्या थी आखिरी इच्छा? जानकर नम हो जाएंगी आंखें, कहा था-'जब मैं मरूं तो दुनिया कहे कि...'