Soni Razdan Christmas 2023:  आलिया भट्ट की मां और वेटरन एक्ट्रेस सोनी राजदान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फिलहाल सोनी ने क्रिसम सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने हॉलीडे सीजन डेकोर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दिलचस्प बात ये है कि सोनी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डेकोरेट किया गया क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है. इसके जरिए सोनी राजदान ने अपनी बेटी आलिया, नातिन राहा और कपूर फैमिली को स्पेशल सरप्राइज दिया है.


सोनी ने क्रिसमस से पहले आलिया और कपूर फैमिली को दिया सरप्राइज
क्रिसमस आने में अभी कुछ दिन बाकी हैं लेकिन सोनी राजदान ने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोनी ने इंस्टाग्राम पर डेकोरेट किए क्रिसमस ट्री की एक वीडियो शेयर की है. खास बात ये है कि उन्होने इस क्रिसमस ट्री को आलिया भट्ट, राहा, रणबीर कपूर, शाहीन भट्ट, महेश भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा सहित अपने नाम के रेड बाउबल्स से डेकोरेट कर काफी स्पेशल बना दिया है. सोनी ने क्रिसमस ट्री पर रिद्धिमा के पति भरत साहनी और उनकी बेटी समारा के नाम के भी बाउबल्स लगाए हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा है, “ क्रिसमस आ रहा है.”


 






सोनी की वीडियो पर रिद्धिमा कपूर ने किया सबसे पहले कमेंट
वहीं सोनी के वीडियो शेयर करते ही सबसे पहले उनके दामाग यानी रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने कमेंट किया. रिद्धिमा ने कमेंट सेक्शन में रेड हार्ट पोस्ट किया है. वहीं कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने कहा, "मुझे ये मेरे फैमिली के लिए भी मिला है."




सोनी अपनी फैमिली को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ती
सोनी राजदान हमेशा अपनी फैमिली को स्पेशल स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं. वे अक्सर आलिया भट्ट के साथ उनके हर इवेंट में नजर आती हैं. हाल ही में एनिमल की स्क्रीनिंग के दौरान भी सोनी अपने दामाद रणबीर कपूर को चियरअप करने के लिए बेची आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट के साथ इवेंट में पहुंची थीं.  


सोनी ने महेश भट्ट संग 1986 में की थी शादी
बता दें कि महेश भट्ट और सोनी राजदान ने अप्रैल 1986 में शादी की थी. इनकी दो बेटियां हैं आलिया और शाहीन भट्ट. वहीं राहुल भट्ट और पूजा भट्ट महेश भट्ट की पहली पत्नी लोरेन ब्राइट (किरण भट्ट) के बच्चे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनी राजदान ने कईं फिल्मों में काम किया है. उन्हें आखिरी बार ईशान खट्ट की ओटीटी रिलीज पिप्पा में देखा गया था.


यह भी पढ़ें: Arjun Bijlani ने खरीदी नई चमचमाती कार, 'नागिन' फेम एक्टर की गाड़ी की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग