Sudha Murthy On Shah Rukh Khan: सोशल वर्कर और इन्फोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में गुनीत मोंगा और रवीना टंडन के साथ नजर आई थीं. इस दौरान सुधा मूर्ति ने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए. उन्होंने फिल्मों में अपने इंटरेस्ट सहित दिलीप कुमार, शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में बात की थी.


शो में सुधा ने खुलासा किया था कि कई साल पहले जब वह पुणे में थीं तो एक शख्स ने उन्हें हर दिन एक फिल्म देखने का चैलेंज दिया था. इस चुनौती को एक्सेप्ट करते हुए सुधा ने 365 दिनों में 365 फिल्में देखी थीं.


सुधा मूर्ती ने दिलीप कुमार से की शाहरुख खान की तुलना
शो के दौरान दिलीप कुमार और शाहरुख के बारे में बात करते हुए सुधा ने कहा, “जब मैं छोटी थी तो मेरे फेवरेट हीरो दिलीप कुमार थे. वह अमेजिंग थे.” उन्होंने आगे कहा था, “दिलीप कुमार जैसी अगर कोई एक्टिंग कर सकते हैं और उनकी तरह का इमोशंस कोई दिखा सकते हैं तो वे केवल शाहरुख खान हैं. केवल वही ऐसा कर सकते हैं.”


दिलीप कुमार यंग होते तो वे करते ‘वीर ज़ारा’
सुधा ने आगे कहा था, "जब मैंने वीर ज़ारा को देखा, तो मैंने अपनी बेटी अक्षता से कहा अगर दिलीप कुमार यंग होते तो वे वीर ज़ारा करते. अब शाहरुख खान वो जगह ले रहे हैं और केवल वह ही ऐसा एक्ट कर सकते हैं. शानदार."


बता दें कि  ‘वीर-ज़ारा’ (2004) यश चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. इसमें शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ने अहम रोल निभाए हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, दिव्या दत्ता, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, ​​अनुपम खेर और किरण खेर भी हैं.


सुधा मूर्ति ने सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान की तारीफ की
सलमान खान के बारे में बात करते हुए सुधा ने कहा था, "जब मैंने बजरंगी भाईजान देखी, तो मैंने कहा कि एक बच्चे की मासूमियत, केवल सलमान खान ही इसे पर्दे पर ला सकते हैं. वह बजरंगी भाईजान करने के लिए फिट हैं. मैं फिल्मों को एंजॉय करती हूं." बता दें कि बजरंगी भाईजान (2015) ) कबीर खान द्वारा के डायरेक्शन में बनी एक कॉमेडी-ड्रामा है. इस फिल्म में सलमान के साथ करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने अहम रोल प्ले किया है.


ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan: जब पैसों की तंगी से जूझ रहे थे शाहरुख खान, डिजाइनर को देने के लिए भी नहीं थी रकम, गौरी ने किया था 'मन्नत' को डिजाइन