Financial Crisis For Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान की पत्नी गौरी खान की नई कॉफी टेबल बुक लॉन्च की है. बुक लॉन्च इवेंट के दौरान शाहरुख खान और खुद गौरी खान ने कई खुलासे किए. शाहरुख खान ने बताया कि जब उन्होंने 'मन्नत' खरीदा तो उनके पास पैसे नहीं थे और पैसों की तंगी की वजह से ही गौरी को खुद घर का इंटीरियर डेकोरेट करना पड़ा था. बता दें कि गौरी खान की नई टेबल बुक का नाम 'माय लाइफ इन अ डिजाइन' है जिसमें उनके घर 'मन्नत' की कुछ इंटीरियर तस्वीरें और किंग खान की फैमिली की अनसीन तस्वीरें हैं.


इवेंट के दौरान गौरी ने बताया कि 'मन्नत' उनका पहला इंटीरियर डिजाइनर प्रोजेक्ट था. उन्होंने ये भी कहा कि ये उनका अब तक का सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट है. शाहरुख खान का घर 'मन्नत' उन चंद सितारों के आशियानों में से एक है जिनका नाम आम लोगों की जुबान पर रहता है. इसे डिजाइन करने वाली कोई और नहीं बल्कि खुद उनकी पत्नी गौरी खान थी. एक इंटीरियर डिजाइनर के नाते यह उनका पहला प्रोजेक्ट थी. इसके बाद गौरी ने कई सितारों के घर डिजाइन किए. 


पैसों की तंगी के चलते गौरी ने किया डिजाइन
'मन्नत' के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने बताया जब उन्होंने इसे खरीदा तो इसमें उनकी सारी जमा-पूंजी लग गई. लेकिन इसमें रहने के लिए इसपर बहुत काम कराए जाने की जरूरत थी. बंगला लेने से पहले वे एक डायरेक्टर के दिए हुए घर पर रह रहे थे जहां उन्हें फिल्म में काम करने तक रहने के लिए कहा गया था. जब उन्होंने 'मन्नत' खरीदा तो उन्हें बहुत अच्छा लगा. इसमें इंटीरियर वर्क कराना था जिसके लिए हमने डिजाइनर बुलाया, लेकिन उसने जो रकम बताई वो काफी ज्यादा थी और उस वक्त वह इतने पैसे अफोर्ड नहीं कर सकते थे. यही वजह थी गौरी ने खुद इस घर को डिजाइन किया और यह इतना खूबसूरत था कि गौरी ने इंटीरियर डिजाइनिंग को ही अपना करियर बना लिया.


ये भी पढ़ें: Amitabh-Anushka: बिना हेलमेट के अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा ने की बाइक की सवारी, लोगों ने की कार्रवाई की मांग, मुंबई पुलिस ने दिया जवाब