Stree 2 First Look: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. मंगलवार को फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. साल 2018 में फिल्म का पहला पार्ट आया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसके पार्ट 2 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म के मेकर्स ने अब फैंस का इंतजार खत्म कर दिया है.


श्रद्धा और राजकुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल परर फिल्म का पहला लुक शेयर किया, जिसमें लिखा है- ओ स्त्री रक्षा करना. सरकटे का आतंक. साथ में बैकग्राउंड म्यूजिक भी चल रहा है. इसके साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक. स्त्री 2 की शूटिंग शुरू हुई. आ रही है वो अगस्त, 2024 को.




फैंस का रिएक्शन
श्रद्धा के पोस्ट पर फैंस के अलग-अलग कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ओ स्त्री 2023 में ही आना. एक अन्य यूजर ने लिखा- ओ श्रद्धा जल्दी आना, स्त्री 2 लेकर. देखें कुछ और यूजर्स का कमेंट...





स्त्री 2 की स्टार कास्ट
स्त्री 2 को जियो स्टूडियोज और Maddock Films के दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे अमर कौशिक डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले पार्ट की तरह इसमें भी राजकुमार और श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे.


कुछ दिनों पहले राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रद्धा संग एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों अपने होंठो पर उंगल रखे हुए थे. राजकुमार ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा था- ''क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष?' इस तस्वीर में राजकुमार ब्लैक शर्ट में थे और अपने होंठों पर उंगली रखे हुए थे. वहीं श्रद्धा गुलाबी बंधनी सूट में नजर आ रही थीं. तस्वीर में उनका दुपट्टा दिख रहा है. उन्होंने बहुत कम मेकअप किया हुऐ है. साथ ही ब्लैक बिंदी उनपर खूब अच्छी लग रही है.






ये भी पढ़ें-


'पिता के निधन के बाद डिप्रेशन, फिर बीमारी', Ratan Raajputh ने बताया क्यों थीं टीवी से इतने दिन दूर, कमबैक को लेकर भी किया खुलासा