Ratan Raajputh On TV Break: रतन राजपूत टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. रतन ने टीवी सीरियल ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ में 'लाली' के रूप में घर-घर पहचान बनाई थी. इसके बाद वह कई और सीरियल्स में भी नजर आईं थीं. हालांकि वह काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. वहीं एक इंटरव्यू में रतन ने अपने पिता के निधन, ऑटोइम्यून बीमारी, डिप्रेशन और बहुत कुछ से जूझने के बारे में खुलकर बात की.
रतन ने अपने पिता निधन और और डिप्रेशन से निपटने पर की बातजूम टीवी डिजिटल को दिए इंटरव्यू में रतन राजपूत से पूछा गया कि क्या उन्होंने टीवी छोड़ दिया है. इस पर उन्होंने इस बात को फौरन खारिज किया और बताया कि वे अपने पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा, " एक्टिंग छोड़ी बिल्कुल नहीं है... पिता की मौत के बाद डिप्रेशन का दौरा आया, उसके बाद एक ऐसा दौर आया जिसके बाद मैं बहुत बीमार पड़ी. और आज कल एक फैशन में नाम चल रहा है, ऑटोइम्यून डिसऑर्डर. तो ये जो फैशनेबल बिमारी है वो बड़ी मुश्किल है उसको टैकल करने में हील करने में मुझे बहुत लंबा समय लगा. और ये सब करने हैं के दौरन मैंने बहुत कुछ एक्सप्लोर किया."
बीमारी का पता चलने के बाद मुश्किल हुई रतन की लाइफरतन ने इस दौरान कहा कि वे एक्टिंग में कमबैक करना चाहती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की वजह से उन्हें आंखों से रिलेटिड प्रॉब्लम सहित कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. रतन ने बताया, “ मुझे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर नाम की एक बीमारी हो गई थी. मेरी जिंदगी से लाइट कैमरा एक्शन गायब हुआ क्यों कि ऑटोइम्यून डिसऑर्डर की वजह से मुझे आंखों की समस्या हो गई थी. मैं लाइट बिलकुल फेस नहीं कर सकती थी."
डिप्रेशन और बीमारी से कैसे उबर रही हैं रतन राजपूतरतन ने खुलासा किया कि उन्होंने ऑटोइम्यून डिसऑर्डर और डिप्रेशन से उबरने के लिए ट्रैवलिगं शुरू की है. एक्ट्रेस ने कहा, “ फिलहाल के लिए मैंने ब्रेक लिया था दिसंबर तक, मैं आप को कहीं नहीं दिखूंगी. दो-दो सब्जेक्ट्स से पंगा लिया है. साइकलॉजी और एलएमएनटी. तो मन और शरीर की पढ़ाई चल रही है. मुझे लगता है अभिनय इसके बाद शुरू हो पाएगा."
रतन राजपूत पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफरतन राजपूत का जन्म और पालन-पोषण बिहार में हुआ. वहां से अपनी स्कूली एजुकेशन करने के बाद रतन ने 2006 में सीरियल रावण से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद, वह ‘रतन का रिश्ता’, ‘दिल से दिया वचन’, ‘संतोषी मां’ सहित कई टीवी शो में दिखाई दीं और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई. उन्होंने साल 2013 में एक रियलिटी शो बिग बॉस 7 में भी हिस्सा लिया था. 2020 में लॉकडाउन के बाद से, रतन ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वह अपनी ट्रैवलिंग स्टोरीज और खूबसूरत व्लॉग शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Preity Zinta के जुड़वां बच्चों जय और जिया का हुआ मुंडन, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर रस्म की अहमियत भी बताई