कमल हासन ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- श्रीदेवी संग ऑफ स्क्रीन भाई-बहन जैसा था रिश्ता
ABP News Bureau | 09 Mar 2018 11:35 PM (IST)
श्रीदेवी के निधन के बाद उनके को-स्टार और मेंटर रहे साउथ के सुपर स्टार कमल हासन ने एक बेहद चौंका देने वाला बयान दिया है.
नई दिल्ली: श्रीदेवी के अभिनय और रूप के जादू कुछ ऐसा था कि वो जिस भी अभिनेता के साथ ऑनस्क्रीन नजर आईं वो जोड़ी हमेशा ही अच्छी लगी. अब उनके निधन के बाद उनके को-स्टार और मेंटर रहे साउथ के सुपर स्टार कमल हासन ने एक बेहद चौंका देने वाला बयान दिया है. इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कमल हासन ने अपने और श्रीदेवी के रिश्ते और कैमेस्ट्री को लेकर एक चौंका देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा ''जब मैं श्रीदेवी से पहली बार मिला था तब वो शायद 15 या 16 साल की रही होंगी. हम एक फिल्म में साथ कास्ट किया गया था. हमें फिल्मों जोड़ी की तरह कास्ट किया जाता था लेकिन हम भाई-बहन की तरह बड़े हुए एक ही स्कूल में पढ़े हैं. हम लोगों को ऑनस्क्रीन वो करने के लिए कहा जाता था जिस पर हम ऑफ स्क्रीन हंसा करते थे. अभिनय की यही सबसे खास बात है. हम एक घर जैसे थे और श्रीदेवी का जाना मेरे लिए किसी रिश्तेदार के जाने जैसा है. '' इससे पहले श्रीदेवी के निधन पर कमल हासन ने ट्वीट के जरिए अपना दुख व्यक्त किया था. उन्हों कहा, “मैंने श्रीदेवी के एक किशोरी से एक शानदार महिला बनने के सफर को देखा है. वो अपने स्टार्डम की हदकार थीं. उनके साथ गुजारे खुशी के कई पल मुझे याद हैं, जिसमें उनसे आखिरी मुलाकात भी शामिल है. ‘सदमा’ की लोरी मुझे बार बार याद आ रही है. हम उन्हें याद करेंगे.”