Sonu Sood Helped Old Man: एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह कोरोना में लोगों की दिल खोलकर मदद की उसके बाद वे जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. एक बार फिर सोनू सूद ने एक शख्स की मदद करके फैंस का दिल जीत लिया है. एक्टर ने इस बार बिहार के खिलानंद झा की फाईनेंशइयली हेल्प की है.


दरअसल बिहार के 65 वर्षीय खिलानंद झा हाल ही में सूद से मिलने के लिए मुंबई पहुंचे थे. संघर्षों और कर्ज के बोझ तले दबे झा की कहानी ने सूद के दिल को छू लिया और उन्हें मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए इंस्पायर कर दिया.


खिलानंद पर है 12 लाख रुपए का कर्ज
बता दें कि खिलानंद झा की पत्नी मिनोती पासवान का इस साल की शुरुआत में लकवे के कारण निधन हो गया था. उनके इलाज में काफी खर्च हुआ जिसके चलते खिलानंद पर 12 लाख रुपए का कर्ज हो गया. जब उन्हें कोविड ​​​​19 के दौरान सोनू सूद की दरिया दिली के बारे में पता चला तो उन्होंने उनसे मदद मांगी.


सोनू सूद से उनके ऑफिस में मिले खिलानंद 
खिलानंद अपने बेटे के साथ हाल ही में मुंबई आए और सोनू सूद से उनके ऑफिस जाकर मुलाकात की. खिलानंद की कहानी सुनने के बाद उन्होंने उनके हालात को लेकर हमदर्दी जाहिर की और उन्हें मदद करने के लिए तैयार हो गए. 


'मैं उनकी हर मुमकिन मदद करूंगा'
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूद ने कहा, 'मैं खिलानंद झा से मिला और उनकी हालत के बारे में सुना. वह इतनी दूर से मुझसे मिलने आए हैं इसीलिए मैं उन्हें खाली हाथ नहीं जाने दूंगा. मैं उनकी हर मुमकिन मदद करूंगा. मैं उनके कर्जदारों से भी रकम कम करने के लिए बात करूंगा.' 


कोरोना के दौरान 'गरीबों के मसीहा' बने एक्टर
बता दें कि सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान 'गरीबों के मसीहा' बनकर उभरे. उन्होंने शहरों से मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को फोन दिलाने तक की मदद की. जिस तरह उस मुश्किल दौर में एक्टर मदद के लिए आगे आए लोगों के दिलों में उनके लिए इज्जत बढ़ गई.


ये भी पढ़ें: जैकलीन के बर्थडे पर सुकेश चंद्र ने जेल से भेजा लव लेटर, कार्ड पर शायरी लिख किया प्यार का इजहार!