Rinku Ghosh On Weight Lose: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर स्टार रिंकू घोष इन दिनों छोटे पर्दे पर खूब नाम कमा रही हैं. रिंकू रवि दुबे और सरगुन मेहता के टीवी सीरियल 'जुनूनियत' में दिखाई दे रही हैं. इस शो में उनका किरदार महीप मेहता का है. रिंकू ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और इस शो से जुड़ी दिलचस्प बातें कीं. जिसमें उन्होंने अपने वजन से लेकर चंडीगढ़ में चल रही शो की शूटिंग के बारे में भी बताया.

3 महीने से चंडीगढ़ में हैं रिंकू घोषमेकर्स रवि और सरगुन के बारे में बात करते हुए ई-टाइम्स से हुई बातचीत में रिंकू ने खुलासा किया, 'हां चंडीगढ़ में तीन महीने हो गए हैं. मुझे कलाकारों और क्रू से बहुत प्यार है. मैं रवि और सरगुन से मिल चुकी हूं और उनकी सादगी और गंभीरता मुझे बहुत पसंद आई'. रिंकू ने आगे बताया, 'उड़ारियां, जुनूनियत जैसे शो के पास ईमानदार दर्शकों का एक बड़ा समूह है. मैं यहां ये भी बताना चाहूंगी कि मेरे ऑनस्क्रीन बेटे गौतम विग के साथ के साथ भी मेरा रिश्ता काफी अच्छा है. एक-दूसरे के साथ हमारी अंडरस्टेंडिंग बहुत अच्छी है और ऑफ स्क्रीन भी हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. और नेहा राणा पहली हैं जिनसे मेरी दोस्ती हुई है.'

मिडिल ईस्ट से भारत वापस क्यों आईं रिंकू?2015 में एमएनसी में काम करने वाले अमित दत्ता से शादी करने वाली रिंकू ने इसी बातचीत में आगे बताया, 'शादी के बाद मैं मिडिल ईस्ट शिफ्ट हो गई थी, इन दौरान मैं अपनी शादीशुदा जिंदगी को पूरा समय देना चाहती थी, क्योंकि मेरे लिए सबकुछ नया था. इतने सालों तक सुर्खियों में रहने के बाद भी ईमानदारी से कहूं तो मैंने कैमरे और सेट को बिल्कुल मिस नहीं किया. फिर कोविड के दौरान मैंने अपनी सास को खो दिया. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. उस दौरान हम मिडिल ईस्ट से मुंबई नहीं आ सके. इकलौता बेटा होने के कारण मेरे पति को बहुत बुरा लगता था और फिर बाद में मुंबई में हमारे घर की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. इसलिए हम दोनों ने 2021 में भारत वापस आने का फैसला किया. फिर मेरे पति ने मुझे अपना वजन घटाने के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद मैंने अपना 25 किलो वजन घटाया. मैं भी ये करना चाहती थी.'

यह भी पढ़ें: Adipurush OTT Release: गदर 2 और OMG 2 के साथ ही ओटीटी पर रिलीज हुई 'आदिपुरुष', जानें कब और कहां देखें ये फिल्म