Pics: स्वरा ने बेटी संग मनाई पहली ईद, शरारा पहने दिखीं नन्ही सी राबिया
इस बार स्वरा के लिए ईद बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने अपनी नन्ही सी बेटी राबिया के साथ पहली ईद मनाई हैं. एक्ट्रेस ने ईद सेलिब्रेशन की कई सारी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
त्योहार पर स्वरा और उनके शौहर फहद काले रंग के आउटफिट में नजर आए. तो वहीं अपनी पहली ईद पर छोटी सी राबिया ने पिंक कलर का लहंगा चोली पहना था.
वहीं एक फोटो में राबिया अपने पापा के साथ चांद का दीदार करती हुई नजर आ रही हैं.
स्वरा ने चांद रात के अगले दिन की भी तस्वीरें शेयर की हैं, जहां उन्होंने पूरी फैमिली के साथ इस त्योहार को मनाया. इस दौरान स्वरा ने ऑरेंज कलर का सलवार सूट कैरी किया था, जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थीं.
एक और फोटो में स्वरा अपनी लाडली को गोद में लेकर उसे दुलार करती हुई दिखाई दीं.
वहीं दूसरी फोटो में राबिया अपने मम्मी-पापा की गोद में खेलती हुए नजर आ रही हैं.
स्वरा ने एक हैप्पी फैमिली फोटो शेयर की, जहां सभी ईद के मौके पर एथनिक वियर में नजर आए.
ईद पर राबिया ने ग्रीन कलर का शरारा पहना था, जिसमें वो पोज देती हुईं नजर आईं. बता दें कि पिछले साल सितंबर में स्वरा ने अपनी बेटी को जन्म दिया था.