Sonali Phogat Unknown Facts: हरियाणा के छोटे से गांव में जन्मी सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी उड़ान से जमाने को दिखा दिया कि मन में अगर चाह हो तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होता है. दरअसल, सोनाली ने साल 2022 में 23 अगस्त के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आइए आपका सोनाली की जिंदगी के उन किस्सों से रूबरू कराते हैं, जिनसे आप अनजान हैं. साथ ही, उनकी मौत के केस में अब तक के अपडेट्स से भी रूबरू कराते हैं. 


बचपन से ही था एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक


सोनाली फोगाट की पढ़ाई-लिखाई फतेहाबाद के पायनियर कॉन्वेंट स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद महाविद्यालय से ग्रैजुएशन किया. सोनाली को बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर की थी. साल 2016 के दौरान सोनाली ने एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा सीरियल से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया. इस सीरियल में उन्होंने नवाब शाह की बेगम फातिमा का किरदार निभाया था. 


कम उम्र में ही हो गई थी शादी


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोनाली जब 10वीं पास करके चुकीं तो उनकी शादी कर दी गई. वह अपनी बहन के देवर संजय की हमसफर बनी थीं. हालांकि, शादी के बाद भी सोनाली ने अपने सपनों को मरने नहीं दिया. वह लगातार पढ़ाई करती रहीं और अपने एक्टिंग करियर पर भी फोकस बरकरार रखा. बता दें कि संजय राजनीति में थे और साल 2016 के दौरान अपने ही फार्महाउस पर उनका शव मिला था. जब यह घटना हुई, उस वक्त सोनाली मुंबई में थीं. 


23 अगस्त 2022 के दिन हुई थी सोनाली की मौत


बता दें कि टिकटॉक स्टार से सोनाली ने टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह फिल्मों में भी नजर आईं. वहीं, राजनीति में भी उन्होंने अपनी किस्मत चमकाई. सोनाली ने जितने कम समय में शोहरत हासिल की, उतने ही कम समय में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दरअसल, 23 अगस्त 2022 के दिन गोवा के एक रिसॉर्ट में सोनाली का निधन हो गया था. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है, जिसमें चार्जशीट फाइल हो चुकी है. 


क्या हुआ था गोवा के उस रिसॉर्ट में?


सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, सोनाली फोगाट को उनके दो साथियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी ने ड्रग्स का ओवरडोज दिया था, जिससे बीजेपी नेता की तबीयत बिगड़ती चली गई. मामले की जांच के दौरान सीबीआई को रिसॉर्ट से सीसीटीवी फुटेज मिले थे, जिनमें सोनाली एकदम ठीक नजर आई थीं. इसके बाद रात के वक्त उनकी मौत की जानकारी सामने आई.


पार्टी में दिया गया था ड्रग्स


सीबीआई का दावा है कि 23 अगस्त को सुखविंदर की एक महिला मित्र का बर्थडे था, जिसकी पार्टी में सोनाली को ड्रग्स दिया गया. इसके बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ गई तो वह डांस फ्लोर पर ही बैठ गईं. सोनाली के सहयोगी उन्हें होटल के कमरे में ले गए, जहां उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उनके साथियों ने हार्ट अटैक से सोनाली का निधन होने की जानकारी दी, लेकिन पुलिस के सवालों के सामने वह टिक नहीं पाए.


'मां की मौत वाले दिन राखी बिरयानी खा रही थी..डेड बॉडी देखने तक नहीं आई थी क्योंकि...', आदिल खान ने किए चौंकाने वाले खुलासे