Gadar 2 OTT Release: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने बहुत कम समय में ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लोगों में गदर 2 को लेकर बहुत क्रेज है. वह इस फिल्म को कई बार देख रहे हैं. ऑडियन्स का इस फिल्म को भर-भरकर प्यार मिल रहा है. सिनेमाघरों के बाद लोग इस फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए बेताब हैं. अगर आप भी गदर 2 की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपके लिए इसे लेकर एक अपडेट लाए हैं.


अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनीं गदर 2 अब तक कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. उम्मीद की जा रही है ओटीटी पर भी ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. ओटीटी के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा. नियम की माने तो कोई भी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. लेकिन गदर 2 के साथ ऐसा नहीं होगा.


कब ओटीटी पर रिलीज होगी गदर 2
गदर 2 के प्रोड्यूसर ने ईटाइम्स से खास बातचीत में इसकी रिलीज डेट की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि गदर 2 रिलीज के कम से कम दो महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. ओटीटी रिलीज डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है. दिवाली के समय ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे सकती है.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
गदर 2 जी5 पर रिलीज हो सकती है क्योंकि वो फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. प्रोड्यूसर ने बताया कि जी के पास फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट दोनों राइट्स हैं. बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है जिसकी वजह से डिजिटल स्ट्रीमिंग में देरी की जा रही है.


गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में मनीष ने विलेन का किरदार निभाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Mana Shetty Birthday: बहन के बहाने माना से मिलते थे सुनील शेट्टी, धर्म की दीवार लांघकर अपनाया था अपना प्यार