अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर ब़ॉलीवुड में एक के बाद एक कई बड़ी हस्तियां उनके समर्थन में आ गई हैं. रवीना टंडन (Raveena Tandon), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फराह खान (Farah Khan), सलमान खान (Salman Khan) जैसे सेलेब्स के बाद अब एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) ने भी आर्यन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वो भी 15 साल की उम्र में दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ Pot ट्राई कर चुकीं हैं. 


सोमी ने आर्यन के समर्थन में लिखी पोस्ट


आर्यन का समर्थन करने के लिए सोमी अली ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. सोमी ने आर्यन के समर्थन में एक लंबा नोट लिखा. सोमी ने बताया कि फिल्म आंदोलन की शूटिंग के दौरान उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ ड्रग्स ट्राई किया था. सोमी ने आर्यन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "किस बच्चे ने ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया? बंद कीजिए ये सब और बच्चे को घर जाने दो...ड्रग्स वेश्यावृति की तरह है जो कभी खत्म नहीं होगा. इसलिए दोनों को अपराध मानना बंद कर देना चाहिए. यहां कोई भी संत नहीं हैं. मैंने भी 15 साल की उम्र आंदोलन फिल्म की शूटिंग के दौरान दिव्या भारती के साथ पॉट ट्राई किया था. कोई पछतावा नहीं है..." 



बच्चे को परेशान किया जा रहा है


सोमी ने कहा कि, "ज्यूडिशियल सिस्टम सिर्फ अपनी बात को साबित करने के लिए आर्यन का इस्तेमाल कर रहा है. ये बच्चा बिना किसी वजह के पीड़ित है. इसके बजाय उन्हें बलात्कारियों, हत्यारो को पकड़ने पर ध्यान  केन्द्रित करना चाहिए." उन्होंने कहा कि "अमेरिका 1971 से ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है और फिर भी वे आसानी से उन लोगों के लिए उपलब्ध हैं जो उनका उपयोग करना चाहते हैं.. मेरा दिल शाहरुख और गौरी के साथ है और मेरी दुआएं उनके साथ हैं. आर्यन, आपने कुछ भी गलत नहीं किया है और न्याय मिलेगा."  


यह भी पढ़ें:


Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपेन लेटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन 


Shahrukh Khan ने कहा था – जब मेरा परिवार मुसीबत में होगा Salman Khan साथ देंगे, सल्लू ने सच कर दिखाई बात!