Aryan Khan hugging father Shahrukh Khan video viral! What is the reality: आर्यन खान के ड्रग्स केस में नाम आने के बाद और उनकी कस्टडी बार-बार बढ़ने के बाद उनके फैन्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कोई इस बात पर बहुत दुखी है और अपना सपोर्ट सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहा है तो कोई गुस्सा निकाल रहा है. ऐसे में एक वर्ग ऐसा भी है जो इस मौके को भुना रहा है और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गलत खबरें फैला रहे हैं.


फेक वीडियो हुआ वायरल –


आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बताया गया है कि कोर्ट के बाहर आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के गले लगे. दरअसल ये वीडियो फेक है. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और न ही शाहरुख और आर्यन ने एक दूसरे को गले लगाया था. 



सच तो ये है कि इस वीडियो में दिखने वाला आदमी शाहरुख खान जैसा लग रहा है पर वह शाहरुख खान नहीं है और न ही जो लड़का उस आदमी के गले लग रहा है वह आर्यन खान है.


लोग सोच रहे हैं ये सच का वीडियो है –


इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर लोगों को लग रहा है कि कोर्ट के बाहर आर्यन खान अपने पिता शाहरुख खान के गले लग रहे हैं लेकिन ये सच नहीं है. ये एक फेक वीडियो है जिस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए. ये वीडियो शाहरुख के फैन्स में से किसी ने बनाया है जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.


दरअसल आर्यन खान के पकड़े जाने के बाद से उनके फैन्स लगातार ताजा खबरों की जानकारी चाहते हैं. केस में आगे क्या हो रहा है और कौन किस से मिल रहा है ये सब जानने की चाह ही है कि इस तरह के फेक वीडियो भी वायरल होने लगे हैं. 


यह भी पढ़ें:


Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपेन लेटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन 


Shahrukh Khan ने कहा था – जब मेरा परिवार मुसीबत में होगा Salman Khan साथ देंगे, सल्लू ने सच कर दिखाई बात!