बिग बॉस ओटीटी इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. लेकिन बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आई सफिया हयात ने हाल ही में शो को लेकर अपनी गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल सोफिया को करण जौहर की होस्टिंग बिल्कुल पसंद नहीं आ रही. इसलिए उन्होंने करण जौहर की तुलना सलमान खान से करते हुए कहा कि वो सलमान खान से भी बुरे होस्ट है.  


सोफिया ने बताया करण को सलमान से बुरा होस्ट


सोफिया का कहना है कि, करण जौहर सलमान खान से भी बुरे होस्ट है. वो शो में सिर्फ हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं.  अगर ये शो यूके में चल रहा होता तो अभी तक बंद हो चुका होता. सोफिया ने ये भी कहा कि, करण जानबूझकर शो में आए लोगों को बेइज्जत कर रहे हैं. ताकि वो उससे टीआरपी बटोर सकें.



करण शो में हिंसा और अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे है


सोफिया यहीं नहीं रूकी उन्होंने ये भी कहा कि, भारत एक आध्यात्मिकता भूमि है, जहां धर्म कभी भी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. लेकिन ये शो और करण दोनों ही धर्म के खिलाफ जाते हुए दिख रहे हैं. और ऐसा करके वो इस पवित्र देवभूमि का अपमान कर रहे हैं. इसके साथ ही करण शो में हिंसा, नेपोटिज्म और अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं.  वो लोगों की मजबूरियों पर हंस रहे हैं.  



सलमान को लेकर ये बोलीं सोफिया


बता दें कि इससे पहले सोफिया हयात ने सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि वो कभी भी सलमान खान के साथ शो के फिनाले में नहीं जाएंगी क्योंकि वो उनके साथ ना तो काम करना चाहती है और ना ही स्टेज शेयर करना चाहती हैं.  


ये भी पढ़ें-


Chehre Review: तारीख पर तारीख नहीं, एक ही सुनवाई में होता है यहां फैसला, अमिताभ बच्चन-इमरान हाशमी जमे


Khatron Ke Khiladi 11: आखिर किससे घबराए हैं कंटेस्टेंट, Shweta Tripathi, Rahul Vaidya, Divyanka Tripathi, Arjun Bijlani की उड़ी रातों की नींद