Veer Pahariya Reply: वीर पहाड़िया ने इंडस्ट्री में स्काई फोर्स से शानदार डेब्यू किया है. पहली फिल्म से ही वीर हर जगह छा गए हैं. वीर की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. वीर के साथ स्काई फोर्स में सारा अली खान की जोड़ी नजर आई है. वीर की जहां एक तरफ खूब तारीफ हो रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उन्हें बड़े परिवार का होने की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं. अब वीर ने उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में गुस्सा जाहिर किया है.
वीर ने एबीपी एंटरटेनमेंट लाइव को दिए इंटरव्यू में ट्रोल्स के सवालों का जवाब दिया है. वीर पर उनके डांस को लेकर एक मीम बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें वो लगंड़ी टांग करते हुए डांस कर रहे हैं.
'मैं क्या कर सकता हूं'जब वीर से उनके प्रिविलेज्ड बैकग्राउंड को लेकर उठ रहे सवालों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं क्या कर सकता हूं, मेरा सौभाग्य है कि मैंने ऐसे परिवार में जन्म लिया है. मेरा सपना हमेशा यही रहा है कि मुझे कलाकार बनना है. तो अब उन्हें खुश करने के लिए क्या करूं? अपने आपको मार दूं और फिर से जन्म लूं.
वीर ने आगे कहा- 'मैं सिर्फ इतना कर सकता हूं कि मैं पूरे डेडिकेशन के साथ काम करूं ताकि सबको लगे मैं इंडस्ट्री में होना डिसर्व करता हूं. मुझे फिर नेगेटिविटी नहीं दिखती है. ये पॉसिबल है कि कोई व्यक्ति नफरत फैला रहा हो क्योंकि उसने अभी तक फिल्म नहीं देखी है. इसलिए मैं आपसे कुछ नहीं कह सकता. हो सकता है कि मैं इस फिल्म में ऑडियन्स के दिलों तक नहीं पहुंच पाया हूं, लेकिन मैं अपनी अगली फिल्म से उनका दिल जीत सकता हूं. इसलिए मैं इस नफरत को प्यार में बदलने की पूरी कोशिश करूंगा.'
वीर की फिल्म स्काई फोर्स की बात करें तो इसमें उनके साथ अक्षय कुमार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: जब ममता कुलकर्णी संग एक रात गुजारना चाहता था बॉलीवुड के ये एक्टर, नाम जानकर लगेगा झटका