Sky Force Box Office Collection Day 10: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान स्टारर देशभक्ति फिल्म ‘स्काई फोर्स’ गणतंत्र दिवस से पहले 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत रखी है और अब दूसरे वीकेंड़ पर भी ‘स्काई फोर्स’ ने अच्छी कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी की ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘स्काई फोर्स’ ने 10वें दिन कितनी की कमाई?
‘स्काई फोर्स’ 1965 में सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित है. इस फिल्म को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है और इस के साथ ‘स्काई फोर्स’ करोड़ों में कमाई कर रही है. गौरतलब है कि इस मूवी को सिनेमाघरों में अब शाहिद कपूर की नई रिलीज फिल्म देवा से भी टक्कर मिल रही है लेकिन ‘स्काई फोर्स’ मजबूती के साथ आगे बढ़ती नजर आ रही है. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी और दूसरे वीकेंड़ भी भी इसने अच्छा बिजनेस किया है. फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक
- ‘स्काई फोर्स’ ने 15.30 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला था.
- इस फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई 99.7 करोड़ रुपये रही.
- वहीं 8वें दिन ‘स्काई फोर्स’ ने 4.6 करोड़ का कलेक्शन किया और 9वें दिन 7.4 करोड़ कमाए.
- मेकर्स के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 9 दिनों का कलेक्शन 111.7 करोड़ रुपये हो चुका है.
- वहीं सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के दूसरे संडे यानी 10वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ ‘स्काई फोर्स’ की 10 दिनों की कुल कमाई अब 116.32 करोड़ रुपये हो गई है.
‘स्काई फोर्स’ अपने बजट निकालने से कितनी दूर
‘स्काई फोर्स’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार परफॉर्म कर रही है. ये फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनी और रिलीज के 10 दिनों में इसने अपनी आधी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार को देखते हुए ‘स्काई फोर्स’ के जल्द ही अपना बजट वसूलने की उम्मीद लग रही है. दरअसल जोरदार बज और सॉलिड रिव्यू ने ‘स्काई फोर्स’ की परफॉर्मेंस को इम्प्रेसिव बनाया है. हालांकि अब देखने वाली बात होगी की दूसरे मंडे को ‘स्काई फोर्स’ कितनी कमाई कर पाती है.
स्काई फोर्स स्टार कास्ट
अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित फिल्म में अक्षय कुमार, वीर पहाडिया, सारा अली खान, शरद केलकर और निमरत कौर ने अहम भूमिका निभाई है.