Sky Force Box Office Collection Day 16: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स को 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस से 2 दिन पहले रिलीज किया गया तो उम्मीदें थीं कि करीब 4 साल बाद अक्षय कुमार के खाते में कोई बड़ी हिट आने वाली है. शुरुआती कलेक्शन देखकर ये उम्मीदें सच होती दिखीं.

लेकिन पहले वीकेंड के बाद से ही फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दिखने लगी. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी तो वीकडेज में आते ही फिल्म एक डेढ़ करोड़ के आंकड़ों पर आकर रुकने लगी.

अब फिल्म अपने तीसरे वीकेंड में एंट्री कर चुकी है और फिल्म के पास सैटरडे और संडे का दिन है जिसमें फिल्म कुछ कमाल कर सकती है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म 100 करोड़ के ऊपर कमाई करने के बावजूद फ्लॉप्स में गिनी जा सकती है.

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

स्काई फोर्स ने ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 10 दिन में ही 119.50 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया. इसके बाद सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 11वें दिन 1.6 करोड़, 12वें दिन 1.35 करोड़, 13वें दिन 1.5 करोड़, 14वें दिन 1.1 करोड़ और 15वें दिन सिर्फ 80 लाख कमाकर टोटल 125.85 करोड़ कमाए.

आज 16वें दिन 10:55 बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म की कमाई 1.50 करोड़ रुपये हो चुकी है. और अभी तक का टोटल कलेक्शन 127.35 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें फेरबदल हो सकता है.

स्काई फोर्स को बजट निकालने के लिए कितनी कमाई की जरूरत है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का टोटल बजट करीब 160 करोड़ रुपये का है. इस हिसाब से फिल्म को बजट तक पहुंचने के लिए करीब 33 करोड़ रुपये की और जरूरत है. आज और कल अगर फिल्म बढ़िया कमाई करती है तो हो सकता है कि फिल्म इसके करीब पहुंच जाए.

क्योंकि इसके बाद, लवयापा, देवा, बैडऐस रविकुमार, विदामुयार्ची और थंडेल जैसी फिल्मों की मौजूदगी की वजह से स्काई फोर्स को दर्शक मिलने मुश्किल हो जाएंगे जिससे फिल्म के हिट होने के चांस खत्म हो जाएंगे.

स्काई फोर्स की स्टारकास्ट और डायरेक्टर

स्काई फोर्स को दो डायरेक्टर्स अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मिलकर डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अहम भूमिकाओं में हैं. सारा अली खान भी फिल्म में इंपॉर्टेंट रोल निभाती दिखी हैं.

और पढ़ें: 'आजाद'-'इमरजेंसी' जैसी वाइब दे रही 'लवयापा', बॉलीवुड को लग सकता है झटका, बॉक्स ऑफिस पर हालत खराब