Box Office: इस समय सिनेमाहॉल में एक दो नहीं बल्कि पूरी 6 फिल्में लगी हुई हैं और अगर आप सभी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने के लिए इंट्रेस्टेड हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. यहां हम फिल्मों के बजट से लेकर उनकी अब तक की कमाई के बारे में बताएंगे. साथ ही ये भी जानेंगे कि कौन सी फिल्म हिट की तरफ बढ़ रही है और कौन सी फिल्म निराश कर रही है.

थिएटर में इस समय स्काई फोर्स, देवा, थंडेल, विदामुयार्ची, बैडऐस रविकुमार और लवयापा मौजूद हैं. तो चलिए जानते हैं सभी फिल्मों का एक-एक करके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बैडऐस रविकुमार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनइस फिल्म में हिमेश रेशमिया अपनी आवाज के साथ एक्टिंग का जादू बिखेरते और 80s को ट्रिब्यूट देते दिखे हैं. फिल्म का प्रमोशन करते समय साफ साफ बताया गया है कि लॉजिक लगाने की जरूरत नहीं है. इन्हीं वजहों से 7 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये है.

लवयापा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनआमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म लवयापा भी बैडऐस रविकुमार के साथ 7 फरवरी को रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बैडऐस रविकुमार के बराबर तो कमाई नहीं की लेकिन सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 1.25 करोड़ रुपये ही रहा. फिल्म का बजट फिल्मीबीट के मुताबिक, करीब 50 करोड़ के आसपास है.

विदामुयार्ची का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनसाउथ एक्टर अजित कुमार की एक्शन फिल्म विदामुयार्ची को 6 फरवरी को रिलीज किया गया था. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, इस तमिल फिल्म को बनाने में 200 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ और दूसरे दिन 8.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 34.75 करोड़ रुपये हो चुका है.

थंडेल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनतेलुगु फिल्म थंडेल में नागा चैतन्या हैं. इस फिल्म को 7 फरवरी को रिलीज किया गया है. और इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसे बनाने में टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, करीब 75 करोड़ का खर्च आया है.

देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनशाहिद कपूर की फिल्म देवा को 31 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म का बजट 50 करोड़ के आसपास है और फिल्म ने 8 दिनों में अभी तक 28.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनअक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को 24 जनवरी को रिलीज किया गया था. अरसे बाद अक्षय के खाते में एक 100 करोड़ी फिल्म आई है. फिल्म ने 15 दिनों में 126.09 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है.

और पढ़ें: Mrs Movie: आपके अंदर कोई 'मर्द' है तो जरूर देखिए 'मिसेज', 5 वजहें बनाती हैं फिल्म को मस्ट वॉच