Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2: रविकुमार की खाली बंदूक से भी गोली चलती है..., बैडऐस रविकुमार हिमेश रेशमिया का ये डायलॉग सच साबित हो चुका है. फिल्म को 7 फरवररी सिनेमाहॉल में रिलीज किया गया.
फिल्म के साथ साउथ के स्टार नागा चैतन्य की थंडेल, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की लवयापा और अजित कुमार की विदामुयार्ची भी रिलीज हुईं, लेकिन रविकुमार की फिल्म इनसे बिना कंपटीशन के ही बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है.
बैडऐस रविकुमार का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हिमेश रेशमिया की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. फिल्म की दूसरे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं और फिल्म ने 10:55 बजे तक 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.75 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है.
लवयापा Vs बैडऐस रविकुमार
फिल्म के साथ लवयापा भी रिलीज हुई लेकिन इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन बैडऐस रविकुमार से कम रहा. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये ही कलेक्ट किए जबकि बैडऐस रविकुमार ने 2.75 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन की कमाई में भी बैडऐस रविकुमार जुनैद खान की फिल्म पर भारी पड़ती दिख रही है.
हिट हो चुकी है बैडऐस रविकुमार?
बैडऐस रविकुमार को सिर्फ 20 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के लिए हिमेश रेशमिया ने न तो एक्टिंग फीस चार्ज की है और न ही सिंगिंग या म्यूजिक फीस. इस तरह से फिल्म का टोटल 20 करोड़ का बजट कम हो गया.
फिल्म के कई गाने पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं और अलग-अलग प्लैटफॉर्म से पैसे कमा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 83 करोड़ बार देखा जा चुका है. अब फिल्म की आज की कमाई जोड़ दें तो जो 20 करोड़ रुपये मेकर्स ने बचाए और आज की कमाई मिलाकर ये करीब 24 करोड़ पहुंचता है. यानी फिल्म 4 करोड़ के फायदे में आ चुकी है.
बैडऐस रविकुमार की स्टारकास्ट
फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ जितने भी एक्टर्स हैं सभी मंझे हुए कलाकार हैं. जैसे जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, प्रभु देवा और कृति कुल्हाड़ी और सौरभ सचदेवा. फिल्म को कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है जिसे 80s को ट्रिब्यूट देते हुए बनाया गया है.