Sikandar Box Office Day 7: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिला. लेकिन फिल्म को मिले खराब रिव्यूज का असर फिल्म के कलेक्शन में भी देखने को मिला. सलमान खान की फिल्मों के लिए जहां 100 करोड़ कमाना बाएं हाथ का खेल होता था अब फिल्म 7 दिन में भी 100 करोड़ का आंकड़ा टच नहीं कर पाई है.
अभी तक नहीं ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सातवें (1 पहले शनिवार) को सिर्फ 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. और इस हिसाब से फिल्म का अभी तक का टोटल बिजनेस 97.50 करोड़ रुपये हो गया है. बता दें कि सातवें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े अभी ऑफिशियली रिलीज नहीं हुए हैं.
ऐसा रहा सिकंदर का अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 19.5 करोड़ कमाए. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन काफी गिरा और फिल्म ने सिर्फ 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया. पांचवे दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले हफ्ते में फिल्म का टोटल कलेक्शन 90 करोड़ हो गया था. 6th डे पर फिल्म ने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सलमान खान का एक्शन अवतार
फिल्म को ए आर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते दिखे हैं. वहीं फिल्म में काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म में दिखाया गया कि सलमान की पत्नी की जान चली जाती है और उसके तीन अंग दान किए जाते हैं. जिन्हें अंग दान किए जाते हैं सलमान उनकी सुरक्षा करते हैं. सलमान खान को फिल्म में फुल ऑन एक्शन करते देखा गया.