Sunny Deol Top 5 Films: सनी देओल एक बार फिर पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने जा रहे हैं. 2023 में रिलीज हुई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 के बाद अब वे 'जाट' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं. इससे पहले हम आपको एक्टर की पांच ब्लॉकबस्टर और सुपरहिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
गदर 2साल 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म 'गदर 2' के साथ सनी देओल ने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी. उनकी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया और ये बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया. इसी कलेक्शन के साथ 'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
गदर- एक प्रेम कथा'गदर 2' का प्रीक्वल 'गदर- एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी. आज से 25 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ने उस दौर में भी बॉक्स ऑफिस पर 76.88 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया था. पहले पार्ट की वजह से ही फिल्म का दूसरा पार्ट (गदर 2) भी हिट रहा.
बॉर्डरसनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' 1997 में पर्दे पर आई थी. ये फिल्म भी एक्टर के ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. इस फिल्म मे बॉक्स ऑफिस पर 39.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी नजर आए थे. अब सनी देओल फिल्म के सीक्वल 'बॉर्डर 2' की तैयारी भी कर रहे हैं. 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी नजर आएंगे.
डर1993 में रिलीज हुई फिल्म 'डर' में सनी देओल के साथ शाहरुख खान और जूही चावला लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ नोट छापे थे. 10.74 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'डर' सनी देओल के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
घायलसनी देओल की फिल्म 'घायल' ने 1990 में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन वाले इस फिल्म मीनाक्षी शेषाद्री और ओम पुरी जैसे कलाकार भी शामिल थे. 'घायल' ने बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ रुपए कमाए थे और सुपरहिट साबित हुई थी.
कब रिलीज हो रही 'जाट'?बता दें कि सनी देओल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन अवतार में दिखाई देंगे. इसके अलावा सैयामी खेर भी 'जाट' का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Worldwide Collection: 'एल2-एमपुरान' ने तोड़ा KGF का रिकॉर्ड, 'कल्कि'-'पद्मावत' की भी बजाई बैंड