Sidhu Moosewala News: सिद्धू मूसेवाला के घर पर एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी है. दिवगंत सिंगर की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. एक बार फिर से बेटे के मां-पिता होने का सुख पाकर बलकौर सिंह और चरण कौर काफी खुश हैं. 


सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने केक काटकर बेटे का किया स्वागत
बता दें कि बठिंडा के जिंदल हॉस्पिटल में चरण कौर ने बेटे को जन्म दिया. वहीं अब अस्पताल वालों से एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जहां मूसेवाला के पेरेंट्स की आंखों में खुशी के आंसू हैं. वीडियो में देखा जा रहा जा सकता है कि अपने बेटे को पहली बार देखकर चरण कौर की मां रो पड़ती हैं. तो वहीं दूसरी ओर सिंगर के पिता बेटे को गोद में लेकर भावुक हो जाते हैं. उन्होंने अपने राजकुमार को चम्मच से दूध भी पिलाया. 


इतना ही नहीं, नन्हे मेहमान के स्वागत में पिता ने अस्पतला के सभी डॉक्टर्स और नर्स के साथ मिलकर केक भी काटा. इसके साथ ही बलकौर सिंह ने अस्पताल के सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया.



फैंस हुए इमोशनल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वयारल हो रहा है. वीडियो को देख फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं. वहीं फैंस लगातार सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स को बधाइयां दे रहे हैं. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि 'किंग इज बैक..' तो किसी अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा कि 'वेलकम बैक सिद्धू मूसेवाला'


मूसेवाला के पिता ने शेयर की गुड न्यूज
बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिंगर की मां प्रेग्नेंट हैं और वे जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं. लेकिन मूसेवाला के पिता ने इस खबरों को गलत बताया था. वहीं आज रविवार की सुबह खुद बलकौर सिंह ने इस गुड न्यूज को मूसेवालाके फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर कर ये खुशखबरी दी है.


बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद उनके माता पिता काफी अकेले पड़ गए थे. ऐसे में  IVF की मदद से उम्र सिंगर के पेरेंट्स के एर बार फिर से अपने घर के चिराग का स्वागत किया है.  


ये भी पढ़ें: होली इवेंट में डांस परफॉर्मेंस करते हुए बिग बॉस फेम ऐश्वर्या शर्मा हुईं बेहाश, जानें अब कैसी है तबियत