Sidharth Kiara Haldi Ceremony: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में कुछ ही घंटे बचे हैं और कपल एक दूजे संग सात फेरे लेने के लिए तैयार है. सिद्धार्थ और कियारा आडवणी की हल्दी सेरेमनी होने वाली है. हल्दी सेरेमनी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और इस दौरान की एक वीडियो भी सामने आई है. 


सिड-कियारा की हल्दी सेरेमनी से पहले सूर्यगढ़ पैलेस के अंदर की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें हल्दी सेरेमनी के लिए की गई तैयारियों को देखा जा सकता है. इसमें पूरे एरिया का डेकुरेशन पीले रंग की थीम को लेकर किया गया है. 






पहले यह कहा गया था कि दोनों की शादी और साथ ही शादी का रिसेप्शन 7 फरवरी को होगा. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि 12 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के लिए एक बॉलीवुड स्टाइल मुंबई रिसेप्शन होगा. बीती शाम संगीत सेरेमनी के अलावा सोमवार को होने वाली दुल्हन कियारा आडवाणी की चूड़ा रस्म अदा की गई. पिंकविला की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि समारोह में उनके करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया था.


धूमधाम से हुई मेहंदी सेरेमनी


सोमवार को मेहंदी की रस्म बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुई. मेहंदी समारोह के दौरान सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी. समारोह की शुरुआत सूर्यगढ़ होटल लेकसाइड से हुई. मेहमानों को झील के किनारे सनसेट पैटियो गार्डन में बैठाया गया था. कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई और इसके बाद सिद्धार्थ की बारी आई.


बाद में दुल्हन की मां जेनेवीव, मौसी सुमिता और नानी वालेरी समेत दोनों परिवारों की महिलाओं ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई. जब समारोह चल रहा था, डीजे गणेश ने मेहमानों को जमकर थिरकाया. सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवारों ने भी इस अवसर पर खूब डांस किया.


यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Sangeet Ceremony: सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी में जमकर मचा धमाल, कपल ने इन गानों पर किया डांस