Sidharth Kiara Sangeet Ceremony: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन वक्त टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं और दोनों आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. सिद्धार्थ और कियारा के फैंस उनके इस खास दिन से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेचैन हैं. कल यानी सोमवार को कियारा और सिद्धार्थ की धमाकेदार संगीत सेरेमनी हुई. इस दौरान दोनों ने संगीत में खूब मस्ती की. 


सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का संगीत में एक्ट्रेस के परिवार ने होने वाली दुल्हन के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस दी. उन्होंने 'गोरी नाल' से लेकर 'रंगसारी' तक के गानों पर डांस किया. बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर ध्यान देने से पहले समारोह की शुरुआत अंग्रेजी गानों से हुई. उत्सव में रांझा, मन भरैया, कभी तुम्हें, तेरा बन जाऊंगा, सई ना, मेहंदी लगाके रखना, साजन जी और पटियाला पेग जैसे गाने बजाए गए.






मेंहदी और चूड़ा सेरेमनी हुई


संगीत सेरेमनी से पहले कियारा और सिद्धार्थ की मेहंदी की रस्म हुई. इस दौरान कियारा के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगी. इसके बाद कुछ परिवारवालों के बीच में कियारा की चूड़ा सेरेमनी की गई.


हल्दी को हो रही तैयारी


एक दूजे संग सात जन्मों की कसमें खाने के लिए तैयार हैं और अब कुछ ही देर में कपल की हल्दी की रस्म शुरू होने वाली है. दोनों की हल्दी सेरेमनी की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. इस दौरान की एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे सूर्यगढ़ पैलेस की बताया जा रहा है. इसमें पूरे एरिया को पीले रंग से सजा हुआ देखा सकता है. कुछ ही देर में कपल की हल्दी सेरेमनी शुरू हो सकती है.






यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी संग शिफ्ट होने के लिए नया घर तलाश रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इतने करोड़ का फ्लैट आया है पसंद!